लायंस ने साकची बालिका विद्यालय में सेलिब्रेट किया इंटरनेशनल विमेंस डे
साकची बालिका विद्यालय में आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर डायमंड द्वारा संयुक्त रूप से इंटरनेशनल विमेंस डे सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्लब की सदस्य डॉ. इंदु चौहान थीं। उन्होंने बच्चियों को हेल्थ और हाइजीन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी, साथ ही माहवारी के समय ध्यान देने वाली ज़रूरी बातों की जानकारी दी। खास तौर पर ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और उससे बचने का उपाय भी बताए।
क्लब द्वारा सभी छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन वितरित
इस अवसर पर क्लब द्वारा सभी छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए। इसका नेतृत्व लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर की प्रेसिडेंट डॉ. रघुमानी और लायंस क्लब जमशेदपुर की प्रेसिडेंट डॉ. कविता परमार ने किया। इस कार्यक्रम में रीजन चेयर पर्सन पूरबी घोष, जोनल चेयर पर्सन तोता दासगुप्ता, मंजू सिन्हा, ज्योति मिश्रा, रूपा सरकार और अनीता शर्मा उपस्थित थीं और ट्रेजर लायन केसरी जी मदन केसरी उपस्थित थे। साकची बालिका विद्यालय स्कूल की प्रधानाध्यापिका मंजू सिन्हा का कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। ज्ञात हो कि वे लायंस क्लब जमशेदपुर डायमंड की सदस्य भी हैं। स्वागत भाषण डॉ. रघुमानि और अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कविता परमार ने किया।
मेलविन जोन फेलो से सम्मानित की गईं पूरबी घोष
लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322 A की रीजन चेयरपर्सन पूरबी घोष को लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा मेलविन जोन फेलो से सम्मानित किया गया। डाक द्वारा उनको यह सम्मान प्राप्त हुआ। पूरबी घोष ने 1000 डॉलर लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन को दान दिए हैं, जिसका उपयोग विश्व के जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए किया जायेगा। विदित हो कि मेल्विन जोन लायंस क्लब के फाउंडर हैं। उन्हीं के नाम से यह अवार्ड दिया जाता है। पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर वी के लूथरा ने उन्हे इंटरनेशनल पिन भी भेजे। पूरबी घोष का नाम लायंस क्लब इंटरनेशनल में एमजेएफ से रजिस्टर्ड भी किया गया। पूरबी घोष ने प्रेरणा देने के लिए वर्तमान जिला पाल सिद्धार्थ मजूमदार और एरिया लीडर राजीव लोचन का आभार प्रकट किया।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जोन्स का बर्थडे आशीर्वाद भवन “ओल्ड एज होम” में
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!