आयो आर गिदरा कोवा रास्का माहा यानि बच्चों एवं महिलाओं के लिए उत्सव का दिन
पलासबनी पंचायत अंतर्गत गांव की ही महिलाओं द्वारा बनाए गए बिदु चंदन ट्रस्ट के वोर से रास्का माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में वार्षिक खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे गांव के बच्चे, युवा एवं महिलाओं ने बड़ी सख्या में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप अनिकेत सचान, आईएएस ए.डी.एम. पूर्वी सिंहभूम तथा सेंट जोसेफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर फादर डेविड मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआतपहले महिलाओं के खेलकूद से शुरू हुई उसके बाद संध्या में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लड़कियों से भेदभाव न करने जैसे विषयों पर आधारित नाटकों का मंचन
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बच्चों में गुणवता पूर्ण शिक्षा, खेलकूद एवं सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ाना तथा गांव में नशा, अशिक्षा, महिलाओं, भेद-भाव जैसी कुरीति को खत्म करना है। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नाटक के माध्यम से गांव की समस्या, ग्राम सभा बैठक में महिलाओं का होना जरूरी, तथा लड़कियों से भेदभाव न करने जैसे विषयों पर आधारित नाटकों का मंचन किया गया.
कार्यक्रम में अपर उपयुक्त अनिकेत जी ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की और अपने गांव की बेहतरीन के लिएहर संभव प्रयासएवं सहयोग करने की बात को मजबूती के साथ रखा।
कार्यक्रम मेंगांव के सभी गणमान्य सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में बिदु चंदन ट्रस्ट सुनीता टुडू, सकुन्तला बेसरा, शिवानी मरडीह, सिमोती बेसरा, मैया सोरेन, सुकलाल किस्कू, सुनील हेम्ब्रम आदि ने सहयोग किया, तथा आयोजन को अनुदान सवरूप सहयोग राजेश राय, अनिला अग्रवल, मुरली कृष्ण मूर्ति, बीजू डानियल एवं मानुस उनिदास संस्था जैसे लोगो ने सहयोग किया। इस इस आयोजन को सफल बनाने में फादर अलेक्स का विशेष योगदान रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!