ईसाई कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट समुदाय के लोग इन दिनों उपवास रखकर प्रभु की आराधना कर रहे हैं। प्रभु यीशु के बलिदान की याद में ईसाई समुदाय में चल रहे 45 दिवसीय उपवास का शनिवार को 38वां दिन था। समाज के लोग 2 अप्रैल को पाम संडे मनाएंगे। शनिवार को गोलमुरी स्थित सेंट जोसेफ समेत शहर के सभी गिरिजघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
गोलमुरी सेंट जोसेफ चर्च में फादर एडविन ने प्रभु से प्रार्थना की। इस दौरान समाज के लोगों ने अपने गुनाहों की माफी मांगी। अपने माथे पर पवित्र राख भी लगाया। रात 8 बजे से चर्च को खजूर की डालियों से सजाने का सिलसिला शुरू हुआ। बिशप टेलेस्फोर बिलुंग ने कहा- पाम संडे पर खजूर की डालियां न मिलें तो घर के बगीचे में लगे आम, नीम, पीपल या फिर गमलों में लगे किसी भी पौधे की पत्तियां सजाकर प्रभु यीशु का स्मरण करें।
सेंट जोसेफ चर्च में सुबह 7 बजे से निकलेगी यात्रा
पाम संडे (खजूर रविवार) पर रविवार को शहर के सभी गिरिजाघरों में विशेष आराधना होगी। सुबह 6.30 से 7.30 बजे बीच सभी चर्च से खजूर की डालियां हिलाकर ईसा मसीह का स्वागत किया जाएगा। इसमें खजूर की डालियों के साथ मसीही विश्वासी शामिल होंगे।
सेंट जोसेफ चर्च से सुबह 7 बजे से यात्रा निकलेगी। रविवार को पाम संडे, जिसे खजूर रविवार भी कहते हैं, इस दिन सूली पर चढ़ाए जाने से पहले प्रभु यीशु को येरूशलम लाया गया था। तब उनके अनुयायियों ने खजूर के पत्ते हाथ में लेकर उनका स्वागत किया था। तभी से यह परंपरा चली आ रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!