आदिबासि कुड़मि समाज हुड़लुंग महिला गांव संयोजक समिति की बैठक आज 08 दिसंबर, शुक्रवार को हुड़लुंग गांव के आदिबसकइता माइनगअर दुखु महतो बानुआर के आवास में तिलकतमा महतो की अध्यक्षता में आहुत हुई। बैठक में सर्व सहमति से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
दीया-बाती दिखाते हुए टुसू गीत गाकर पांता नाच
इसके अंतर्गत हर साल की भांति इस साल भी 17 दिसंबर 2023 आगहन संक्रांति (छोटो मकर) के दिन कुड़मालि नेगाचारि से हुड़लुंग गांव और आस पास के गांव में कम से कम 21 कुंआरि लड़कियों द्वारा टुसू थापना कराया जाएगा। टुसू थापना के साथ एक महीना आंउड़ि, बाउंड़ी, चाऊंड़ी तक प्रति संध्या टुसू थापन चुका को भुत पींढ़ा (तुलसि पींढ़ा) के पास दीया-बाती दिखाते हुए टुसू गीत गाकर पांता नाच करना है। जागरण संध्या बांउड़ि के दिन पांता नाच संपूर्ण पारंपरिक परिधानों में ही करना है।
(4) टुसू भाषाण 15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन दोपहर 1:00 बजे से हुड़लुंग गांव से लुपुंगडीह टुसू नदी घाट में करना है।
(5) सभी जनजाति कुड़मि समाज के साथ हमारे अन्य जनजाति और सदान समुदायों के लोगों से भी अपील की गई है कि हर वर्ग के बच्चा-बच्ची, युवा, युवती, नौजवान बुजुर्ग एवं समाजसेवी आप सभी संपूर्ण ट्रेडिशनल ड्रेस पर ही टुसू भाषाण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
(6) पारंपरिक ढोल, धमसा, मांदर के साथ संपूर्ण संस्कृत वाद्य यंत्र के साथ टुसू भाषाण किया जाएगा।
(7) टुसू भाषाण के जुलूस में सम्मिलित सभी महिलाओं के हाथ पर एक छोटा-छोटा चौउड़ल का भी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।
(8) टुसू भाषाण जुलूस में विधि व्यवस्था की देखरेख के लिए युवा और युवतियों को कुल मिलाकर 50 वॉलिंटियर नियुक्त किया जाएगा।
बैठक का संचालन संध्या महतो और धन्यवाद ज्ञापन उदित महतो ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से आकुस जिला पूर्वी सिंहभूम सह-संयोजक प्रकाश महतो केटिआर, जिला सदस्य नमिता महतो, सक्रिय सदस्य उदित महतो, युधिष्ठिर महतो, मधुसूदन महतो, निताइ महतो, दुखु महतो, राजू महतो, बाबूलाल महतो, झरना महतो, झिलापी महतो,लवंगलता महतो, बसंती महतो, तिलकतमा महतो, सरस्वती महतो, रजोवती महतो, रेबा महतो, संध्या महतो, पायल महतो, केशोवती महतो, कोयल महतो, रेणुका महतो, जोगेन महतो, मोहित महतो,आदि उपस्थित थे।
फूलो-झानो आशीर्वाद योजना की सहायता राशि बढ़ाकर 50,000 रुपये की गयी, सीएम ने की घोषणा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!