बकरीद पर्व 2023 के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी के विजय शंकर, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, धालभूम एसडीएम पीयूष सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित हुई। मौके पर जेएनएसी के एसओ संजय कुमार, घाटशिला के एसडीएम सत्यवीर रजक, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव समेत सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाये गए हैं
इस दौरान उपस्थित शांति समिति सदस्यों से पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उनसे सुझाव लिया गया, साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना गया । बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाये गए हैं, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी । सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारियों को 24×7 अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया वही थानों में आयोजित शांति समिति की बैठक के फीडबैक पर भी चर्चा की गई ।
आपत्तिजनक पोस्ट करने/शेयर करने वालों के विरुद्ध होगी एफआईआर
शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया कि थानावार शांति समिति की बैठक में उठाये गए मुद्दों पर अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी, साथ ही साफ-सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर भी अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा। बैठक के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने एवं किसी भी व्यक्ति के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा आपत्तिजनक पोस्ट करने/शेयर करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।
बकरीद पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में विधि व्यवस्था के संधारण हेतु 13 सुपर जोनल दण्डाधिकारी, 10 सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी, 33 जोनल दण्डाधिकारी तथा 36 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है । प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!