सड़कों पर श्रद्धालुओं के उपस्थिति से सीजीपीसी का उत्साहवर्धन हुआ है
सिखों के दसवीं पातशाही शाह-ए-शहंशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के 358वें प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन में गुरु दर्शन को पहुंची संगत की रिकॉर्ड हाजरी देखकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अभिभूत होकर साध संगत का आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया है।
मंगलवार को बयान जारी करते हुए सरदार भगवान सिंह ने कहा संगत की रिकॉर्ड हाजरी मे जमशेदपुर की सिख संगत समेत अन्य समुदाय के लोग भी शामिल रहे, सड़कों पर श्रद्धालुओं के उपस्थिति से सीजीपीसी का उत्साहवर्धन हुआ है. इसके लिए गुरुरूप संगत प्रशंसा की पात्र है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जनवरी, गुरुवार को सेंट्रल दिवान साकची गुरुद्वारा साहिब मं आयोजित किया जायेगा जबकि जमशेदपुर अकाली दल द्वारा 8 जनवरी, बुधवार को टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में दोपहर 1:30 बजे से अमृत संचार करवाया जायेगा। सीजीपीसी की ओर से प्रधान भगवान सिंह ने अकाली दल, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा, सेंट्रल नौजवान सभा और सभी 34 गुरुद्वारा कमिटी प्रबंधन का भी साधुवाद किया।
व्यापक पैमाने पर आयोजित करने की प्रेरणा मिली है
सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंदर सिंह ने भी संगत का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि नगर कीर्तन से पूर्व सीजीपीसी द्वारा जारी नियमावली के दिशा निर्देशों को संगत, विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने बखूबी पालन किया, जिससे उन्हें भविष्य के धार्मिक समागम को और व्यापक पैमाने पर आयोजित करने की प्रेरणा मिली है।
बधाई के पात्र
कमिटी के महामंत्री गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा नगर कीर्तन की सफलता का सारा श्रेय संगत को जाता है जिन्होंने सीजीपीसी की पूर्वनिर्धारित योजना का पूरा पूरा पालन कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त कीं। सीजीपीसी के कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी और सलाहकार परबिंदर सिंह सोहल ने भी उत्साहित होकर कहा कि सीजीपीसी की ओर से जिस सदस्य को जो भी जिम्मेदारी दी गयी थीं उन्होंने वह बखूबी निभायी साथ ही साथ सिख नौजवान सभा के यवकों ने काफी व्यवस्थित कर पूरे नगर कीर्तन का ट्रैफिक कण्ट्रोल किया, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
दूसरी ओर साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले ने भी प्रकाश पर्व को इतिहासिक बताया। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि इस दफा साकची गुरुद्वारा साहिब में करीब बारह हजार संगत ने माथा टेक गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया। बकौल निशान सिंह और परमजीत सिंह काले, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा पालकी साहिब पर की गयी पुष्पवर्षा, गुरु महाराज जी के सम्मान में आसमान रोशन करने वाली आतिशबाजी और लेजर लाइट को संगत ने खूब सराहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!