साकची में बना एक गणेश पंडाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हआ है। इस पंडाल को आधार कार्ड के रूप में बनाया गया है। आधार कार्ड में भगवान गणेश की फोटो के साथ कार्ड नंबर भी लिखा हुआ है। इसमें लिखा है महादेव पुत्र श्री गणेश, कैलाश पर्वत, टॉप फ्लोर, मानसरोवर झील के पास टॉप फ्लोर, कैलाश पिनकोड- 000001। इस कार्ड को स्कैन करने पर भगवान गणेश की तस्वीर आती है। जिसे देखकर लोग उत्साहित होते हुए सेल्फी ले रहे हैं।
इस पूजा पंडाल के आयोजक सरव कुमार ने बताया कि वे कोलकाता गए थे। उन्होंने वहां तरह-तरह के पूजा पंडाल देखे थे। जिनके जरिए लोगों को संदेश देने की कोशिश की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने भगवान गणेश का आधार कार्ड वाला पंडाल बनवाया। इसके जरिए वह जनता को मैसेज देना चाहते हैं कि जिन्होंने अबतक आधार कार्ड नहीं बनवाया है वो जल्द से जल्द से इसे बना लें क्योंकि आधार कार्ड बेहद जरूरी है।
बारकोड स्कैन करने पर खुलता है गूगल लिंक
Jharkhand | A Ganesh Pandal in Jamshedpur has been made in the form of an Aadhar card which identifies the address of Lord Ganesha in Kailash & his date of birth during the 6th century #GaneshChaturthi pic.twitter.com/qupLStkut6
— ANI (@ANI) September 1, 2022
आधार कार्ड में एक कटआउट है जिसके अंदर भगवान गणेश की मूर्ति रखी गई है। इसके किनारे मौजूद बारकोड को स्कैन करने पर, स्क्रीन पर भगवान गणेश की तस्वीरों वाला एक गूगल लिंक खुल जाता है। गणेश पंडाल के आयोजक, सरव कुमार ने कहा कि उन्हें आधार कार्ड थीम वाले पंडाल को बनाने का विचार कोलकाता से आया। जहां उन्होंने एक फेसबुक थीम पंडाल देखा था।
पंडाल के जरिए लोगों को देना चाहते हैं मैसेज
कुमार का उद्देश्य पंडाल के जरिए एक महत्वपूर्ण संदेश देना भी है। वह यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, वे इसे जल्द से जल्द बनवा लें क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उन्होंने कहा, ‘जब भगवान के पास आधार कार्ड हो सकता है, तो जिन लोगों ने अबतक अपना आधार कार्ड नहीं बनाया है, वे इससे प्रेरित होकर जल्दी से इसे बनवा लें।’ बता दें कि भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ हर साल मनाया जाता है और हजारों भक्त मंदिरों और ‘गणेशोत्सव पंडालों’ में पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!