एसडीएम धालभूम तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जलूस मार्ग का किया निरीक्षण
हल्दीपोखर, परसुडीह व जुगसलाई में प्रशासनिक इंतजामों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश
रामनवमी विसर्जन जुलूस के सफल संचालन को लेकर एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल द्वारा आज पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर तथा शहरी क्षेत्र में परसुडीह एवं जुगसलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न अखाड़ों के जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया। हल्दीपोखर में रामनवमी पूजा स्थल और झंडा विसर्जन जुलूस मार्ग का जायजा लिया।
आसामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी
पदाधिकारियों ने रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस मार्ग हल्दीपोखर बजरंगबली मंदिर से रंकिणी मंदिर तक पैदल मार्च भी किया। इस दौरान मार्ग में रखे चारपहिया वाहन और आवास निर्माण सामग्री (ईंट,गिट्टी, पत्थर) को झंडा जुलूस तक सड़क से हटवाने का निर्देश थाना प्रभारी को दिए। जनप्रतिनिधि, अखाड़ा समिति सदस्य, प्रबुद्धजन, जिसमें मुखिया सुनील मुंडा, मुखिया सैयद जबीउल्लाह, विजय बजरंग अखाड़ा के रतन सोनकर, सचिव कृष्णा प्रसाद, ग्राम प्रधान मो. असलम व ग्रामीणों से भी मिले तथा रामनवमी पर्व शांति और हर्षोल्लास से मनाने की अपील की।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी प्रमुख स्थानों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। आसामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी । मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास आदि उपस्थित थे ।
परसुडीह व जुगसलाई में प्रशासनिक इंतजामों की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश
पोटका प्रखंड के पश्चात एसडीएम धालभूम एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा परसुडीह एवं जुगसलाई क्षेत्र के जुलूस मार्ग में विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच की गई तथा प्रशासनिक इंतजामों का भी जायजा लिया गया। जुलूस मार्ग में सीसीटीवी से निगरानी तथा संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरा के उपयोग को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए । पदाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी कोई कमी दिखी इसमें तत्काल सुधार के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए । इस दौरान सीओ जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव, बीडीओ प्रवीण कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव तथा संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
सरायकेला: रामनवमी में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे-अरवा राजकमल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!