अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का होली मिलन समारोह सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ‘नमन’ संस्था के अमरप्रीत सिंह काले और क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष एवं समाजसेवी शिव शंकर सिंह शामिल हुए। संगठन के अध्यक्ष हवलदार विनय यादव ने अतिथियों का स्वागत व परिचय कराया। इस समारोह में फगुआ मंडली ने होली गीत से समां बांध दिया, तो होली के पारंपरिक पकवानों के साथ गुलाल-अबीर से होली खेली गई।
उमेश कुमार के द्वारा गए गीतों ने तो लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया
सभी की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम के जोश को दुगना कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिक साथियों के साथ साथ मातृशक्ति की भी सहभागिता रही। जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह के द्वारा संगठन गीत गाया गया। सर्वप्रथम संगठन के संस्थापक वरुण कुमार के द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ढोलक और झाल की थाप के साथ होली के गीतों पर पूरा पूर्व सैनिक समाज झूमता नजर आया। विशेषकर उमेश कुमार के द्वारा गए गीतों ने तो लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।उमेश शर्मा, प्रकाश पूरी ने गीत प्रस्तुत किया।
महिलाओं ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया
मातृ शक्ति की महिलाओं ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। उन्होंने भी अपनी अलग टोली बनाकर संगीत और नृत्य के साथ कार्यक्रम में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई। मातृ शक्ति की अध्यक्षा मंजुला ने इस अवसर पर मौजूद सभी मातृ शक्ति की सदस्यों को संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा एकजुट होकर उसे सफल बनाने पर जोर दिया।पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। सेना के प्रमुख दिवसों के अलावा पर्व-त्योहार भी परिषद मनाती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों के साथ-साथ सैन्य मातृशक्ति भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के पूजन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
कार्यक्रम में वेद प्रकाश, संतोष कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, अवधेश कुमार, बिनय कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, अनिल सिन्हा, डीएन सिंह, उमेश शर्मा, कुंदन सिंह, अशोक कुमार, दीपक शर्मा, धनंजय निर्दोष, गौतम लाल, निखिल, आमोद, गौतम, संतोष मिश्रा, बिनेश प्रसाद, संजय, बिरजू, राजेश, के अलावा संगठन के नए सदस्य कुमार विकास सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक सपरिवार शामिल हुए।सैन्य मातृशक्ति से मंजुला,पूनम ,वीना ,मृदुला, माधुरी ,स्वाति एवं अन्य उपस्थित रहे।
मिलिए पद्मश्री चामी मुर्मू के छोटे भाई से उनके गांव में |Mashal News|
चाईबासा : रौनियार वैश्य संघ (गुप्ता समाज) का पारिवारिक होली मिलन समारोह 22 मार्च को
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!