कार्यक्रम में सासंद एवं सीडब्ल्यूसी केबुल क्लब में विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
प्रधानमंत्री द्वारा विद्युत क्षेत्र के लिए पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना के शुभारंभ का हुआ लाइव प्रसारण
झारखण्ड सरकार के सहयोग से विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर एवं सीडब्ल्यूसी क्लब गोलमुरी में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद, जमशेदपुर विद्युत वरण महतो शामिल हुए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, डीवीसी के कार्यापालक अभियंता सुधीर दास तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं सी.डब्लू.सी क्लब, गोलमुरी में जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । पूरे देश भर में आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले आठ वर्षों के दौरान बिजली क्षेत्र में हुए परिवर्तनों को प्रदर्शित किया गया है। इसका उद्देश्य सरकार की बिजली संबंधी विभिन्न पहल, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में नागरिकों की जागरूकता और भागीदारी में सुधार कर उन्हें सशक्त बनाना रहा ।
बिजली के अभाव में विकास कार्य को गति नहीं दी जा सकती है
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने मानव जीवन में बिजली की महता पर चर्चा करते हुए कहा कि बिजली के अभाव में जिस पर विकास के कार्य को गति नहीं दी जा सकती है, वैसे ही अब रोटी, कपड़ा और मकान के साथ बिजली एक जरूरी आवश्यकता बन गई है । बिजली महोत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा करते हुए बताया गया कि कार्यक्रम का उद्वेश्य बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करना है। बिजली की उपलब्धता बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक जनभागीदारी अतिआवश्यक है तथा इसके सदुपयोग पर भी बल दिया गया ।
Talk show: Knock Knock Let’s Talk | Episode 02 | Mashal News
प्रधानमंत्री के संबोधन का किया गया लाइव प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के समापन समारोह में भाग लिया गया, जिसका लाइव प्रसारण जिले के दोनों कार्यक्रम स्थल पर किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा बिजली मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम, पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य डिस्कॉम कंपनियों और बिजली विभागों की परिचालन क्षमता तथा वित्तीय स्थिति में सुधार करना है। वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2025-26 तक पांच वर्षों की अवधि के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय के साथ इस योजना का उद्देश्य बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए डिस्कॉम कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि उपभोक्ता के लिए आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार हो सके।
डिस्कॉम कंपनियों और बिजली विभागों की वित्तीय स्थिति में सुधार करने का भी लक्ष्य
इसका उद्देश्य परिचालन क्षमता में सुधार कर 2024-25 तक एटी एंड सी (कुल तकनीकी और वाणिज्यिक) नुकसान को 12-15% के अखिल भारतीय स्तर और एसीएस-एआरआर (आपूर्ति की औसत लागत – औसत राजस्व प्राप्ति) के अंतर को शून्य तक कम करना भी है। इसके लिये सभी सार्वजनिक क्षेत्र की डिस्कॉम कंपनियों और बिजली विभागों की वित्तीय स्थिति में सुधार करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Jharkhand :क्या वजह है कि 15 दिन में बढ़ी आटा से लेकर चाय-बिस्किट की कीमत !
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!