देश में शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे की कामना की गई
रमज़ान के पाक महीने के मौके पर साकची स्थित आमबगान में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जहां पर देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक साफ नजर आई. मौका था स्वंयसेवी संस्था वन इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी का, जिसमें हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर देश में शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे की कामना की।
रमजान को नेकियों या पूण्य कार्यों का मौसम-ए-बहार कहा गया है
वन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा पिछले कई वर्षों से सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस्लाम में एक माह का रोजा रखना बड़ी ही कठिनाई का कार्य है, लेकिन फिर भी बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसमें पीछे नहीं हटते। मुस्लिमों के लिए गुनाहों से मुक्ति और रोजी की तरक्की के लिए यह बड़ा बरकत वाला माह माना जाता है। रमजान को नेकियों या पूण्य कार्यों का मौसम-ए-बहार कहा गया है.
इस इफ्तार पार्टी में अध्यक्ष आउन सिद्दीकी, उपाध्याय आतिर शाहब व कानूनी सलाहकार शादाब आलम समेत मोहम्मद अकबर, सुल्तान नेआज, शहबाज अहमद शाहिद हुसैन, मोइन खान, अफसर खान, मोहम्मद आजम, शारिक, मुमताज खान, शब्बीर अहमद, रिंकू सहित संस्था के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!