छोटानागपुर कुड़मी कला संस्कृति मंच के बैनर तले डहरे टुसू (सड़क पर टुसू पर्व) का आयोजन 7 जनवरी 2024 को होगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को मंच के सदस्यों ने आमबगान स्थित भारत स्काउट एंड गाइड कार्यालय में बैठक की.
इसमें कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई. मंच के अनूप महतो ने बताया कि साकची आमबगान मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में दो लाख लोगों के जुटने की संभावना है. इसमें झारखंड, बंगाल, ओडिशा, असम और छत्तीसगढ़ के लाखों मूल झारखंडी शामिल होंगे.
इस शोभायात्रा की शुरुआत गम्हारिया स्थित शहीद सुनील महतो के समाधि स्थल से होगी जो आदित्यपुर, बिष्टुपुर होते हुए साकची आमबगान मैदान पहुंचकर समाप्त होगी.
यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें अनुशासित ढंग से लोग ढोल-मांदर की थाप पर अपने माथे पर टुसू की प्रतिमा, चौड़ल आदि के साथ शामिल होते हैं.
चूंकि लोगों की भागीदारी काफी अधिक होती है इस कारण यातायात व्यवस्था भी पुलिस के जिम्मे रहती है. पुरुष, महिला, बच्चे अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर टुसू मनाने निकलते है. देर शाम तक लोग सड़क पर डटे रहते है.
इसमें मुख्य रूप से कुड़मी समाज के राजनितिक और सामाजिक लोग उपस्थित रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अनूप महतो, अनिल चंद्र महतो, सपन कुमार महतो, राजू कुमार महतो, अनूप कुमार महतो, अजय महतो, प्रवीण महतो, अनुज महतो, सुब्रतो महतो, विकास कुमार महतो, वीरेन महतो, असित कुमार महतो, बादल महतो, रंजन महतो, आसमान महतो, बिल्टू महतो, आदि उपस्थित थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!