धरती आबा को उनकी जयंती पर मंत्री चम्पई सोरेन तथा उपायुक्त समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों ने किया नमन
धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने बिरसानगर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । साथ ही झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कहा, “धरती आबा बिरसा मुंडा के बलिदान के अमर इतिहास की बदौलत आज उन्हें सभी नमन करते हैं और पूजते हैं। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर कार्य करते हुए स्वस्थ और समृद्ध झारखंड बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।”
जिला प्रशासन पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है-मंजुनाथ भजंत्री
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने उन्हें नमन करते ज़िलावासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि राज्य प्रगति पथ पर निरंतर रहे ऐसी कामना है, जिला प्रशासन पूरी निष्ठा के साथ राज्य सरकार की योजनाओं को और बेहतर तरीके से जिलावासियों के बीच पहुंचाने के लिये कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, उप नगर आयुक्त जेएनएसी सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि ने भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके चरणों में नमन किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!