आंध्र भक्त कोलाटा समाजम द्वारा गणेश पूजा मैदान, क्यू रोड, जीएसटी बिल्डिंग के सामने,आउटरसर्कल रोड,बिष्टुपुर मैं गणेश पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न हुआ। पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक अनुष्ठान और मंत्रोच्चार के मध्य भूमि पूजन हुआ।.बतौर यजमान समिति के दुन्दु भास्कर राव एवं उनकी धर्मपत्नी ने पूजन विधि संपन्न किया।
आगामी 18 सितंबर 2023 से शुरू होने वाले गणेश महोत्सव कुल 9 दिनों तक चलेगा दसवें दिन 27 सितंबर 2023 गणपति बप्पा का विसर्जन बिष्टुपुर बेली बोधनवाला घाट (खरकई नदी) में विधि विधान से किया जायेंगा।
इस मौके पर समाजम के अध्यक्ष सी एच शंकर राव और सभी कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। मौके पर विशेष रूप से एन नरसिह राव, एम प्रकश राव, पी बाला मुरली कृष्ण, एन महात्मा (नानी),बी वी अप्पा राव, के शिव प्रसाद, मोकार श्रीनिवास राव,सी गणेश राव, वी रवि शंकर राव,एन भास्कर राव, बल्ला श्रीनू, के गुरुनाथ राव, बी आरसी राव, जे श्रीनिवास राव, मज्जी रवि कुमार, पुप्पला कृष्णा राव, टी एच कृष्णा, पुप्पला नरेश, पिल्ली श्रीनिवास राव, आर संतोष, वी नरेश, सीएच पांडुरंगा राव और समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!