बाबा बैधनाथ के दर्शन कराने से लेकर महापर्व में सामग्री बांटने का काम काफी लंबे समय से कर रहे हैं विकास सिंह, जो सराहनीय है-रघुवर
छठी मैया, मुझे हर जन्म ऐसे ही सेवा करने का मौका दीजिए=विकास सिंह
महापर्व छठ के महाखड़ना के दिन बाबा बैधनाथ सेवा संघ, मानगो की ओर से 5000 छठ व्रतधारियों के बीच नि:शुल्क फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कर रहे भाजपा नेता सह संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा, “हर जन्म मुझे ऐसी सेवा करने का सौभाग्य मिले।”
पूरे भारत में लगभग सभी धर्म के लोग इस महापर्व को धूमधाम से मनाते हैं-रघुवर दास
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, दिनेशानंद गोस्वामी ,कुणाल सारंगी, क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह एवं अभय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य उद्घाटनकर्ता रघुवर दास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “पूरे भारत में लगभग सभी धर्म के लोग इस चार दिवसीय आस्था के महापर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। रघुवर दास ने संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह के बारे में कहा कि ये क्षेत्र के कमजोर तबके के लोगों को बाबा बैधनाथ के दर्शन कराने से लेकर महापर्व में सामग्री बांटने का काम काफी लंबे समय से कर रहे हैं, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। कार्यक्रम को सांसद विद्युत वरण महतो, दिनेशानंद गोस्वामी और कुणाल सारंगी, ने भी संबोधित किया ।
Old Memories ofJamshedpur City | Mashal News
असमर्थों की सहायता
बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से पूर्व में ही छठ व्रतधारियों के बीच कूपन का वितरण कर दिया गया था। पंक्तिबद्ध तरीके से सभी के बीच सूप,केला,नारियल,गागल सेव ,संतरा,गन्ना के सहित पूजन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। छठ मां के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। संघ के द्वारा जो लोग कार्यक्रम स्थल में आने में असमर्थ थे, जिनकी स्वास्थ्य सही नहीं है अथवा वह अकेले पूजा कर रहे हैं, उनके घर में संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा फल एवं पूजन सामग्री पहुंचाने का भी कार्य किया गया। विकास सिंह ने बताया कि विगत छः वर्षों से बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से नि:शुल्क फल एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है और कोविड 19 के कारण दो वर्षों तक प्रसाद आपके द्वार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विकास सिंह के अलावे राज किशोर शर्मा, शंकर पोद्दार, राम अवधेश चौबे, प्रोफेसर यू पी सिंह, डॉक्टर जयशंकर सिंह, अमरिंदर पासवान, जयराम मिश्रा, डॉक्टर अनिल सिंह, राकेश लोधी, कुंदन झा, अजय लोहार, गोपाल यादव, सुशील शर्मा, घनश्याम शर्मा, कमलेश्वरी शर्मा, दुर्गा दत्ता बबलू सिंह, दुर्गेश बाजपेई, संतोष चौहान, मनोज सिंह मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, बच्चू मुखर्जी , छोटेलाल सिंह, गोविंद राव, प्यारेलाल शाह ,गणेश दास,अजय मंडल, मोनू भगत, मनोज राय,सुशीला शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
जानें झारखंड में कब दिया जायेगा डूबते सूर्य को अर्घ्य, आपके शहर में कब होगा सूर्यास्त
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!