9 दिनों तक 18 युवतियों ने उपवास कर ‘जावा’ पाताया
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बालिगुमा करम आखड़ा कमिटी की तरफ से 4 सितम्बर, सोमवार को वार्षिक करम परब का आयोजन बालिगुमा सुखना बस्ती में किया गया. 9 दिनों तक 18 युवतियों ने उपवास कर जावा पाताया (बिजों को अंकुरित करने का प्रक्रिया) गया था. सबसे पहले करम डाली को करम आखड़ा में गाड़ा गया. शाम को पारम्परिक रूप से पूजा अर्चना की गई. इसके बाद शाम को पारम्परिक करम गीतों पर नृत्य किया गया. नृत्य में बालिगुमा समेत 10 दलों ने भाग लिया.
18 लड़कियां, जिन्होंने जावा पाताया था
वर्षा, मोनिका, रुम्पा, जया, रिया, प्रिया, स्वीटी, परी, तानी, पीहू, सेफ़ाली, इरा, वृष्टि, खुशी, माला, उमा, प्रीति, अनिशा मुख्य रूप से थे.
अपनी संस्कृति के अनुसार करम परब मनाया
आयोजन कमिटी ने बताया, “वास्तविक संस्कृति और झारखंडी कैलैंडर के अनुसार करम परब आज ही था. वर्षों से भाद्र महीने में ही करम मनाया जाता है, लेकिन बांग्ला और हिंदी केलैंडर के अनुसार इस बार करम आश्विन महीने में होगा, जो झारखंडी संस्कृति के इतर है, इसलिए हमलोगों ने अपनी संस्कृति के अनुसार करम मनाया. करम मुख्य रूप से बीजों के संरक्षण की जाँच का पर्व है. यदि 9 दिन से पर्व प्रारम्भ किया जाता है तो 9 तरह के बीजों को अंकुरित किया जाता है. 5 दिनों से प्रारम्भ करने से 5 तरह के बीज और 3 दिनों से प्रारम्भ करने से 3 तरह का बीजों को अंकुरित किया जाता है.”
करम परब के बारे में जानकारी देते हुए दीपक रंजीत
आयोजन कमिटी में जीत, वरुण, राकेश, संध्या रानी महतो, काकोली महतो, सिवानी महतो, नेपाल महतो, शरतचन्द्र महतो (लाया), दिलीप काडुआर, मदन महतो, सुचान्द महतो, जालिराम महतो, नेपाल महतो, अनिल,अंकुर,जगदीश, प्रहलाद, फुचा, वरुण, रुम्पा, जया, शारदा, प्रिया, मोनिका, रिया, वर्षा, पुटकि, रौनक, पूर्णिमा महतो, दीपक रंजीत आदि लोग मुख्य रूप से थे.
चांडिल : घोड़ानेगी डैम कॉलोनी मैदान में आयोजित ‘करम महोत्सव’ में दिखी झारखंडी संस्कृति की जीवंत झलक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!