छठ पर्व को लेकर जमशेदपुर में नदी-तालाबों पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने में प्रशासन की टीम जुट गया है. इसमें पांच दर्जन से अधिक घाटों की सफाई, जाने वाले रास्ते की मरम्मत व प्रकाश की व्यवस्था, डेंजर जोन को चिह्नित कर रस्सी-बैलून से निशान लगाना, चेजिंग रूम बनाना, गोताखोर की तैनाती आदि की तैयारी की जा रही है. सुवर्णरखा – खरकई समेत तालाबों की दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के बाद सफाई करायी गयी थी. पुन: कालीपूजा मूर्ति विसर्जन व पूजन सामग्री डालने से स्थिति पहले वाली हो गयी है. ऐसे 62 घाटों को चिह्नित कर अभियान चलाया जा रहा. हालांकि बड़ी आबादी इन दिनों घरों के आसपास वैकल्पिक घाट बनाकर पूजा करती है.
डेंजर जोन में आने वाले प्रमुख घाट-
प्रमुख छठ घाट
दोमुहानी सुवर्णरखा, कपाली सुवर्णरेखा, कदमा सत्ती खरकई, कदमा पावर ट्रांसफॉर्मर सब स्टेशन खरकई, कदमा नील सरोवर, कदमा शास्त्रीनगर खरकई (ब्लॉक नंबर 1,2,3,4 व 5), बिष्टुपुर बेलीबोधन वाला खरकई, जुगसलाई महाकालेश्वर खरकई, बागबेड़ा बड़ौदा, मानगो वर्कर्स कॉलेज इंटेकवेल सुवणरिखा, मानगो चाणक्यपुरी, भुइयांडीह पांडेय, लक्ष्मीनगर कृत्रिम तालाब, सिदगोड़ा सूर्यमंदिर तालाब, बिरसानगर कृत्रिम तालाब, बारीडीह निराला पथ, भोजपुर सुवर्णरिखा, जिला स्कूल सुवर्णरखा, हुडको तालाब, हुरलुंग सुवर्णरखा, नारवा जादूगोड़ा, डिमना लेक, कांदरबेड़ा, जोयदा मंदिर, आदित्यपुर खरकई नदी.
नदी-तालाब घाटों पर एनडीआरएफ की तैनाती पहली बार
जमशेदपुर शहर में यह पहला मौका होगा, जब छठ के अवसर पर नदी-तालाब घाटों पर एनडीआरएफ की तैनाती की जायेगी. छठव्रती व बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए नदी-तालाब घाट पर उतरते हैं. ऐसे में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह पहल प्रशासन ने की है. दुर्गा पूजा में बिष्टुपुर बेलीबोधनवाला घाट पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत से सबक लेकर उपायुक्त ने छठ पूजा में एनडीआरएफ की तैनाती की मांग की है. डेंजर चिह्नित घाटों पर टीम को तैनात किया जायेगा. हालांकि ऐसे घाटों में प्राइवेट गोताखोर पहले की तरह रहेंगे. आमतौर पर एनडीआरएफ की टीम बाढ़, भूकंप व दूसरी प्राकृतिक आपदाओं के समय बुलायी जाती है. यह पहला मौका होगा जब छठ से पूर्व सतर्कता को लेकर एनडीआरएफ टीम की तैनाती की जा रही है. स्वास्थ्य व आपदा मंत्री छठ पर शहर में ही रहेंगे.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिला कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त रवि प्रकाश से • मिला. ज्ञापन सौंप कर नदी किनारे के घाटों की साफ- सफाई तेज करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के नदी घाट में उतरने के रास्ते को दुरुस्त करने, लाइट का उचित प्रबंध करने, घाट पर चेंजिंग रूम और गोताखोरों की व्यवस्था करने कीमांग की. वहीं, टाउन हॉल और सोन मंडप के बगल से कचरे को साफ करने की मांग की. जमशेदपुर में पार्किंग व्यवस्था ठीक करने को कहा.
जमशेदपुर : लोयोला स्कूल में 23वें झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा जयंती का जश्न मनाया गया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!