शिरोमणि से बाबा जीवन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर 4 सितंबर को पटना साहब गायघाट से निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से 800 श्रद्धालुओं का एक जत्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल के नेतृत्व में पटना साहिब के लिए रवाना हुआ.
इस विशेष मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, बिरसा नगर के प्रधान परमजीत सिंह रोशन, बागबेड़ा के प्रधान महेंद्र सिंह, टिनप्लेट के चेयरपर्सन बलवंत सिंह शेरों, कश्मीर सिंह चीरे, गुरदयाल सिंह, नामदा बस्ती के प्रधान दलजीत सिंह, चेयरपर्सन महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखदेव सिंह मिट्ठू, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरपर्सन कमलजीत कौर, संरक्षक दलबीर कौर, महासचिव सुखवंत कौर, किरण कौर, स्वर्ण कौर, गीता कौर, सतनाम कौर, चरणजीत कौर, संदीप कौर आदि सैकड़ो लोग पटना साहब के लिए रवाना हुए.
मौके पर रंगरेटा महासभा द्वारा सांसद विद्युत महतो, प्रधान भगवान सिंह, वाइस चेयरमैन सरदार सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, भूपेंद्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला एवं अन्य को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
सांसद विद्युत महतो ने पटना साहिब जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई एवं यात्रा की शुभकामनाएं दी
अपने संबोधन में सांसद विद्युत महतो ने पटना साहिब जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई एवं यात्रा की शुभकामनाएं दी. प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि पटना साहिब में सारी व्यवस्था की गई है. किसी को कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी. सरदार शैलेंद्र सिंह एवं मनजीत सिंह गिल ने कहा कि 4 सितंबर को दोपहर 1 बजे गायघाट गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा. शाम को 7:00 बजे तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगी. उसके बाद आतिशबाजी की व्यवस्था की गई है. 5 सितंबर को मुख्य धार्मिक समागम होने के बाद शाम को पटना साहब से सभी श्रद्धालु जमशेदपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जसु भी अपनी टीम को लेकर पटना साहिब के लिए रवाना
नगर कीर्तन में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं का मेंन रोड रांची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन ज्योति सिंह माथारू, पूर्व वॉइस चेयरमैन गुरविंदर सिंह शेट्टी, प्रधान गुरमीत सिंह, महासचिव गगन सेठी, परमजीत सिंह टिंकू, मलकीत सिंह एवं कोडरमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गई. साथ ही उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. विशेष रूप से मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जसु अपने 21 सदस्यों की गत की टीम को लेकर अपना जौहर दिखाने के लिए पटना साहिब के लिए रवाना हुए.
Jamshedpur : जम्को गुरुद्वारा में श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर सजा दीवान, बंटा लंगर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!