
सरायकेला प्रखंड के बड़ा कांकड़ा में नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय गंगा पूजा एवं मेला का शुभारंभ।
सरायकेला : नवयुवक आदिवासी कल्याण समिति बड़ा कांकड़ा की ओर से गंगा पूजा एवं मेला का उद्घाटन 14 जनवरी को अनुमंडल अधिकारी सदानंद महतो की कर कमलों से संपन्न हुआ। यह मेल 14 जनवरी से दिनांक 20 जनवरी तक रहेगा , जिसमें तड़का दहन दिनांक 19 जनवरी 2025 रविवार को शाम 5:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री सरायकेला विधायक श्री चंपई सोरेन के द्वारा किया जाएगा।
20 जनवरी 2025 को प्रतिमा विसर्जन के साथ मेला का समापन होगा। गंगा देवी प्रतिमा, देव सभा को देखने के लिए झारखंड , उड़ीसा ,बंगाल एवं बिहार के लाखों दशकगण पहुच रहे हैं। मेले में सभी प्रकार के दुकान लगी लगी है। विभिन्न प्रकार के झूले में बैठकर छोटे बड़े सभी आनंद ले रहे हैं।
पूजा सह मेला को सफल संचालन के लिए अयोजक समिति के अध्यक्ष – श्याम चरण तियु , सचिव – विष्णु तियु , जयदेव महतो , कोषाध्यक्ष – धनंजय तियू , संयोजक -शैलेंद्र महतो , सक्रिय सदस्य- केदार दास ,चित्रसेन महतो , कृष्णा महतो ,विश्वजीत तियू ,समीर महतो , राजेश महतो , अमित महतो ,हराधन महतो ,सुकरा मुखी , सन्दर तियू ,मनोज महतो श्याम पद महतो ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी सहरनीय सहयोग। सरायकेला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था किया गया है।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!