संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सनातन दीप की देख-रेख में रंगारंग कार्यक्रम
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर प्रांगण में होली मिलन पर कार्यक्रम हुआl कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। समारोह की शुरुआत उनकी शुभकामनाओं के साथ हुई। उन्होंने सभी को स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए होली खेलने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें और रजिस्ट्रार डॉ. अविनाश कुमार सिंह को बीएड की छात्राओं द्वारा बनाई गई राधा-कृष्ण की पेंटिंग भेंट की गईl इस अवसर पर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमिटी के अध्यक्ष एवं संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सनातन दीप की देख-रेख में रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। संगीत विभाग की छात्राओं के साथ उनकी प्रस्तुति ने उत्सव के आनंद को दुगुना कर दिया। प्राध्यापिका सुधा सिंह दीप के निर्देशन में शिक्षा विभाग और स्नातक की छात्राओं का नृत्य और नुक्कड़ नाटक भी सराहनीय रहा।
बायोटेक और मास कॉम की छात्राओं ने भी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी
बायोटेक और मास कॉम की छात्राओं ने भी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। होली गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, काव्य पाठ आदि से सुसज्जित कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ नूपुर अन्विता मिंज के साथ शिक्षा विभाग की छात्राओं मेधा कुमारी, सुकन्या सिंह एवं अंजली सिंह ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ पुष्पा कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कई पदाधिकारी, डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक–प्राध्यापिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं भी उपस्थित रहीं।
जमशेदपुर: ‘मरीजों के अधिकार और पारदर्शिता अधिनियम 2017’ पर चर्चा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!