फसलों की अच्छी पैदावार की कामना के साथ यह परब संपन्न
बागबेड़ा के घाघीडीह मौजा अंतर्गत नागाडीह ग्राम सभा के द्वारा शुक्रवार 28 अक्टूबर को आदिवासी संस्कृति का पर्व दिशोम सोहराय का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य में “बरद खूंटा” कार्यक्रम भी किया गया। झारखंड में लोक संस्कृति के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह बेहतर कृषि और फसलों की अच्छी पैदावार की कामना के साथ यह परब संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का आयोजन राजु सिंह व शिशु टुडू के द्वारा किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2022 | Adivasi Divas 9 August | Mashal News
परब के नेगाचार
इस परब के दौरान किसान परंपरागत तरीके से गरू चुमान एवं सोहराय का त्योहार अर्थात गोहाल पूजा गाय, बैल और कृषि उपकरण-जैसे हल, कुदाल, रक्सा, मेर, जुआठ आदि को धोकर पूजा करते हैं। वहीं चावल की गुंडी से महिलाएं घर से लेकर गोहाल तक चोख (रंगोली) बनाती हैं. इस परब के दिन घर आंगन की लीपापोती कर कुल्ही से लेकर संपूर्ण आंगन में चौक पूरा जाता है एवं घर के सभी गाय, बैल, भैंस और घर के चोउकाठ के लिए माड़इर बनाया जाता है।
आत्म रक्षा का गुर
इस दिन सभी गाय-बैल को पैर धोकर तेल सिन्दूर देकर चुमान-बांधान किया जाता है, फिर उसे खूंटाया जाता है और सोहराय गीत गाकर ढोल, नगाड़े और मांदर के साथ उसे आत्म रक्षा का गुर सिखाया जाता है, ताकि वह जंगल में हिंसक जानवरों से अपनी और अपने दल का रक्षा कर सकें। इस दिन प्रत्येक घर में पकवान बनता है। लोग रीझ-रंग में मस्त होकर नाचते गाते और उत्सव मनाते हैं।
नागाडीह ग्राम में भी पारंपरिक रीति से उमंग और उल्लास के वातावरण में यह परब मनाया गया । इस मौके पर ग्रामवासियों के अलावे विशेष रूप से डुमरिया की ज़िला परिषद् सदस्य पार्वती मुंडा, युवा नेता गणेश सरदार, युवा हो महासभा के उपेन्द्र बानरा, संजय दास, गणेश हेंब्रम, सोमय मार्डी, सुशील बास्के, मदरय मार्डी, आनन्द हांसदा, रवींद्र सरदार, बुधु मुर्मू, आजाद मार्डी, सागेन टुडू, अमित सरदार भोक्ता मुर्मू, बाबुराई टुडू एवं आदि उपस्थित थे।
पूर्वी सिंहभूम: बोड़ाम प्रखंड के पुनसा गांव में सोहराई परब के उपलक्ष्य में बरद खुन्टाव का आयोजन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!