मेले में दीवार पर विभिन्न विषयों पर आधारित स्लोगन्स की प्रर्दशनी लगाई गई
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर गम्हारिया प्रखंड क्षेत्र के रापचा गांव स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को आसड़ा संस्था के तत्वावधान में सिंज दिसोम जुग रिन जुवान, झारखण्ड स्वयंसेवी संस्थान संगठन और ओल इतुन आसरा सालडीह के सहयोग से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एक छोटे से मेले में दीवार पर विभिन्न विषयों पर आधारित स्लोगन्स की प्रर्दशनी लगाई गई थी, उपस्थित बच्चों, युवाओं और अतिथियों ने जिसका अवलोकन किया। सामाजिक मुद्दों पर आधारित विशेष कुछ पंक्तियां संस्था के जागरण मुर्मू ने पढ़कर लोगों को सुनाई और उनकी सहमति या असहमति पर उनकी राय ली। इसके उपरांत पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का सम्मान किया गया।
मौके पर अतिथियों ने इस आयोजन के बारे में अपनी बात रखी। सोखेन हेंब्रम ने मुख्य वक्ता के तौर पर कहा, ‘हमें खुशी इस बात की है किआज युवाओं से संबंधित विचारों का मेला आयोजित किया. इससे युवा पीढ़ी निश्चित रूप से प्रेरित होगी. उन्होंने कहा कि युवाओं को खेती के लिए भी प्रेरित करने की ज़रूरत है.
कला और संस्कृति को बचाए रखने के लिए युवाओं की भूमिका अहम -सुरेन्द्र टुडू
समाजसेवी जवाहरलाल माहली ने कहा कि आज के युवा समाज और देश के भविष्य हैं. उनको सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है. संताली फ़िल्म अभिनेता और निर्देशक सुरेन्द्र टुडू ने कहा कि युवा समाज का कर्णधार होता है. चकाचौंध की इस दुनिया में कला और संस्कृति को बचाए रखने के लिए युवाओं की भूमिका अहम है. उन्हें अपना दायित्व समझना चाहिये.
नेशनल मार्शल आर्ट कोच राकेश महतो ने कहा कि युवाओं को आत्म-रक्षा के गुर सीखने चाहिए साथ ही अपनी सेहत का ख्याल भी रखना चाहिए. सामाजिक संस्था अस्तित्व की फाउंडर मीरा तिवारी ने ख़ासकर युवतियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज और देश में बदलाव लाने के लिए महिलाओं को आगे आने की ज़रूरत है. संताली लेखक प्रेम चन्द्र मार्डी, असीत महतो और कई अन्य लोगों ने भी समारोह को संबोधित किया.
समारोह का संचालन संस्था के युवा सदस्य अजय बेसरा ने किया. समापन सामूहिक नृत्य के साथ हुआ.
Jamshedpur : डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में ग्रेजुएशन नाइट समारोह
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!