लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर माहौल भक्तिमय हो चुका है। छठ व्रती आज छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भास्कर को पहला अर्घ्य देंगे। इसे लेकर शहर के तालाबों की विशेष साज-सज्जा की गई है। करीब दो वर्षों के बाद इस बार छठ घाटों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने कई निर्देश जारी किए हैं। खासकर गहरे पानी में जाने से बचने की सलाह लोगों को दी गई है। छठ घाटों पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग टीम भेजी जा रही है। ऐसे में छठ घाटों पर जाने पर कुछ बातों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि पर्व की शुद्धता बरकरार रहे।
पानी में बेवजह नहीं जाएं, बच्चों का रखें ख्याल
छठ पर्व के अर्घ्य के दौरान कई बच्चे पानी में तराकी करते हैं। गहरे पानी में जाने पर अनहोनी हो सकती है। इसके साथ ही पानी भी दूषित हो सकता है। हालांकि छठ घाटों पर लोगों की सुरक्षा के लिए अलग से एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। यह टीम भी गहरे पानी में जाने से लोगों को रोकेगी।
जहां-तहां नहीं थूकें, पान गुटखा से परहेज करें
महापर्व शुद्धता का पर्व है। ऐसे में जहां-तहां घाटों के आसपास नहीं थूकें। इसके अलावा रास्ते में भी पान गुटखा खाकर नहीं थूकें। दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। प्लास्टिक अथवा इससे बने वस्तुओं का इस्तेमाल छठ घाट पर या घाट जानेवाले रास्तों में नहीं करें।
छठ घाटों से दूर करें आतिशबाजी
छठ पर्व में आतिशबाजी करने के लिए बच्चों में खासा उत्साह रहता है, लेकिन कभी-कभी यह दूसरे लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता है। ऐसे में छठ घाटों से दूर जाकर आतिशबाजी करें। ऐसे पटाखे का चयन करें, जिसकी आवाज कम हो।
कंट्रोल रूम को करें सूचित
विभिन्न छठ घाटों पर मेडिकल के अलावा एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से आपातकालीन स्थिति के लिए कंट्रोल रूम जारी किए गए हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!