उपायुक्त ने आज कपाली घाट एवं बच्चा सिंह घाट का स्वयं किया निरीक्षण
जिला प्रशासन की टीम छठ घाटों में डेंजर जोन की बैरिकेडिंग करने के निर्देश
उपायुक्त विजया जाधव ने लोक आस्था का महापर्व पर्व छठ को लेकर सभी घाटों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा को लेकर पूरे जिला प्रशासन को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया है l उनके निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के पदाधिकारी घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैंl आज गुरुवार को स्वयं उपायुक्त द्वारा कपाली घाट एवम बच्चा सिंह घाट का निरीक्षण किया गया, उन्होंने दोनों घाटों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग करने और नदी में फिसलन न हो, इस हेतु घाटों पर बालू से भरने का निर्देश दिया l
School of Hope Jamshedpur दिवाली के दीये और अन्य चीज़ें देखिए कैसे बनाए हैं दिव्यांग बच्चों ने !
छठ घाटों पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं गोताखोर
उन्होंने कहा कि कुछ घाटों पर इस बार पानी का स्तर ज्यादा है, इसे लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से सवेंदनशील घाटों को बैरिकेटिंग करने या बैलून से मार्किंग करने का निर्देश दिया गया है. घाटों पर लाइफ जैकेट एवं ट्यूब के साथ गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिले वासियों से छठ महापर्व को हर्षोल्लास से मनाने हेतु आप सभी का सहयोग की उन्होंने अपील की है.
इस अवसर पर एडीएम, लॉ एंड आर्डर नंदकिशोर लाल, JNAC के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन एवं सिटी मैनेजर रवि भारती भी उपस्थित थे.
जमशेदपुर के बाजारों में सूप, दउरा व नारियल की जमकर हो रही है बिक्री
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!