सिविल एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने आपसी समन्वय का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया, समस्त जिलेवासियों, मीडिया, जुस्को(Jusco), शांति समिति के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद- विजया जाधव
मुस्तैद रहा जिला प्रशासन
पूर्वी सिंहभूम जिले में बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का पर्व मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी जुलूस विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तथा ग्राउंड लेवल में प्रतिनियुक्त सुपर जोनल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा आपसी समन्वय का बेहतर प्रदर्शन करते हुए विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया। इस मौके पर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कंट्रोल रूम से जुलूस की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी । जुलूस कहीं ज्यादा देर रूक रहा हो या जुलूस के बीच में कोई वाहन आ गया हो या सिविल एवं पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश देने हों ताकि सुगमतापूर्वक जुलूस का विसर्जन किया जा सके, ऐसे तमाम बिंदुओं को लेकर लगातार फील्ड में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उचित कदम उठाये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिया जाता रहा ।
तमाम लोगों का सहयोग रहा, सभी धन्यवाद के पात्र-उपायुक्त
उपायुक्त विजया जाधव ने पूरी टीम की हौसला आफजाई करते हुए अपने सेवा भाव एवं अथक कार्य के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम को उन्होंने बधाई एवं शुभकामनायें दी। कहा कि सभी का एक-दूसरे के साथ घनिष्ठ समन्वय काफी प्रेरणादायक रहा। सभी वरिष्ठ-कनिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियरिंग विंग तथा प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से इसके आयोजन में जुड़े समस्त लोगों का उन्होंने आभार व्यक्त लिया। जिला उपायुक्त ने त्यौहार के सफलतापूर्वक आयोजन एवं संपन्न कराने में विशेषकर समस्त जिलावासियों, मीडिया, जुस्को(Jusco), शांति समिति सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से भी यह संभव हो पाया ।
अद्भुत टीम वर्क के लिए प्रत्येक प्रशंसा के पात्र-एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों, सभी रैंक के बलों, यूएलबी के अधिकारियों और कर्मचारियों, चिकित्सा प्रशासन, ईबी विंग, होमगार्ड, नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों, अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों, मीडिया सहयोगियों, शांति समिति, धार्मिक प्रमुखों को त्यौहार के सफल आयोजन के लिए बधाई। जिले में रामनवमी पर्व और जुलूस को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम करने वाले अन्य शुभचिंतकों का भी उन्होंने आभार व्यकर किया। उन्होने कहा कि इस अद्भुत टीम वर्क के लिए आप में से प्रत्येक प्रशंसा के पात्र हैं। इसके अलावा JAP, IRB, CRPF, RAF बलों को उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से कड़ी मेहनत करने तथा इस बड़े कार्य को हासिल करने में मदद करने के लिए उनका भी धन्यवाद किया ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!