बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी हुए शामिल
पूर्व से निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालने की रहेगी अनुमति-एसएसपी
विधि व्यवस्था का संधारण
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव द्वारा मुहर्रम में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी-घाटशिला सत्यवीर रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गागरई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, अंचल अधिकारी, एसडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई ।
आखिर कब बंद होगा महिलाओ के ऊपर अत्याचार : Violence Against Female |
इस वर्ष मुहर्रम का त्योहार 9 अगस्त को
इस वर्ष मुहर्रम का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जायेगा। COVID-19 के प्रसार को देखते हुए मुहर्रम -2022 के अवसर पर सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना स्तरीय शांति समिति एवं विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का संयुक्त आदेश प्रशासनिक एवं पलिस पदाधिरियों को जारी किया गया है।
जुलूस की वीडियो रिकॉर्डंग एवं ड्रोन से होगी निगरानी, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का प्रसार नहीं हो, इसपर विशेष ध्यान रखा जाएगा-डीसी
उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकरियों को निर्धारित रूट एवं तय समय पर ही जुलूस निकले तथा संपन्न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जुलूस की ड्रोन से निगरानी के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी । सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को रूट का निरीक्षण कर 01 अगस्त से पहले प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया ।
जुलूस निकालने के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य
उन्होंने बताया कि सभी मुहर्रम कमिटियों को जुलूस निकालने के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है, जिसमें रूट चार्ट की विवरणी तथा अंडरटेकिंग देना होगा। जुलूस के रूट में ईंट, पत्थर या निर्माण कार्य से जुड़ी कोई अन्य सामग्री सड़क पर रखी गई हो तो उसे तत्काल वहां से हटाने के निर्देश दिए । उपायुक्त द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। ऐसे में ग्रूप एडमिन एवं संबधित ग्रूप के सदस्य बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक खबर का प्रसार अपने से नहीं करेंगे। उन्होंने जूलूस का रूट तथा विसर्जन घाटों में आवश्यक मरम्मतीकरण के कार्य भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीसीटीवी स्पॉट चिन्हित करने तथा आवश्कतानुरूप बैरिकेडिंग का भी निर्देश दिया गया।
सभी धर्म के अनुयायियों से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने में सहयोग की अपील-एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जुलूस का रूट पहले से चिन्हित हो। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पैदल गश्त करते हुए रूट का निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आवश्कतानुसार पुलिस बल की तैनाती ससमय की जा सके। थानावार शांति समिति की बैठक करने तथा प्रत्येक मोहर्रम कमिटी के उनके दस सदस्यों का नाम एवं फोन नंबर भी लेने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर विधि व्यवस्था के संधारण में सहयोग हेतु उनसे संपर्क करने में आसानी हो। बैठक में 107 तथा सी.सी.ए के मामलों की भी समीक्षा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 07-08 अगस्त को जिला के वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में फ्लैग मार्च किया जाएगा। इस दौरान विधि व्यवस्था के संधारण की तैयारियों का जायजा तथा कमियों को दूर करने का प्रयास होगा ।
असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की रहेगी विशेष नजर-नन्दकिशोर लाल
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल ने कहा कि अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शांति व्यवस्था भंग करते पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
थानावार बैठक आयोजन की तिथि/ संबंधित थाना क्षेत्र/ स्थल एवं समय
02.08.2022- सुंदरनगर/परसुडीह/बागबेड़ा थाना- परसुडीह थाना- 11 बजे
02.08.2022- जुगसलाई/बिष्टुपुर/कदमा/सोनारी/साक्ची थाना- बिष्टुपुर थाना स्थित बैठक हॉल- 04 बजे
04.08.2022- आजादनगर/उलीडीह/मानगो/एमजीएम थाना- फॉरेस्ट सभा भवन- 11 बजे
06.08.2022- बर्मामाइंस/टेल्को/सिदगोड़ा/गोलमुरी थाना- गोलमुरी थाना- 11 बजे
02.08.2022- पोटका/कोवाली थाना- पोटका थाना- 11 बजे
04.08.2022- जादूगोड़ा/मुसाबनी/डुमरिया थाना- मुसाबनी थाना परिसर- 11 बजे
04.08.2022- घाटशिला/गालुडीह/धालभूमगढ़ थाना- घाटशिला थाना परिसर- 04 बजे
06.08.2022- चाकुलिया/बहरागोड़ा/श्यामसुंदरपुर/ गुड़ाबांदा थाना- चाकुलिया थाना परिसर- 11 बजे
06.08.2022- पटमदा/बोड़ाम/कमलपुर थाना- पटमदा थाना परिसर – 04 बजे
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!