
बुधवार को भगेरिया फाउंडेशन चक्रधरपुर के द्वारा श्रमिकों को खेल प्रतिभाओं मे प्रोत्साहित करने एवं स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ उनके मनोरंजन के उद्देश्य से वार्षिक खेलकूद सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम भगेरिया फाउंडेशन चक्रधरपुर के प्रतिष्ठान परिसर सोनुआ रोड रामचंद्रपुर में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के सेकंडइन कमांडेंट पवन कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित के साथ किया गया.
सम्मान पाकर वृद्ध महिला भावुक हो गयी
भगेरिया फाउंडेशन के प्रमुख बिनोद भगेरिया, प्रमोद भगेरिया एवं मनोज भगेरिया ने मुख्य अतिथि सीआरपीएफ सेकंडइन कमांडेंट पवन कुमार को शॉल और पौधा भेंट कर स्वागत किया. भगेरिया फाउंडेशन में कई दशकों से सेवा दे रही वरिष्ठ वृद्ध महिला गुरुवारी देवी को भगेरिया फाउंडेशन द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर वृद्ध महिला भावुक हो गयी. कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों के बीच कई तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
श्रमिकों के बीच माहौल खुशनुमा बना रहा
इस दौरान महिलाओं के बीच म्यूजिकल चेयर, बैलुन फोड़, मटका फोड़, रस्सा टान, जूता रेस, बोरा रेस, मोमबत्ती रेस जबकि पुरुषों के बीच ड्राम शूटआउट, गोल कीपिंग, बास्केट बॉल, रस्सा टान, जूता रेस, ड्राम के अंदर बॉल फेंकना, रिंग, मोमबत्ती रेस आदि खेल का आयोजन हुआ. श्रमिकों ने सभी खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान श्रमिकों के बीच माहौल खुशनुमा बना रहा. इस दौरान भगेरिया फाउंडेशन के द्वारा श्रमिकों के बीच भेंट स्वरूप एक एक कम्बल का वितरण किया गया. इसके बाद विजेता श्रमिकों के बीच पुरस्कारों का भी वितरण किया गया. इसके बाद मालिक श्रमिक सभी ने एक साथ बैठकर वनभोज का आनंद लिया.
यहां मालिक और श्रमिक के बीच कोई फर्क नहीं नजर आता है – पवन कुमार
इस आयोजन को देख सीआरपीएफ सेकंडइन कमांडेंट पवन कुमार ने भगेरिया फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि आज के इस दौर में इस तरह का माहौल बहुत कम संस्थाओं के द्वारा देखने को मिलता है, जहां मालिक और श्रमिक के बीच कोई फर्क नहीं नजर आता है. यहाँ कोई मालिक श्रमिक नहीं, बल्कि परिवार के सम्मानित सदस्य की तरह उत्सव और खुशियां मना रहे हैं एक साथ खेल रहे हैं. जो कि काबिले तारीफ है. भगेरिया फाउंडेशन से सीख लेते हुए और भी सस्थाओं को श्रमिकों के लिए इस तरह के आयोजन करने की जरूरत है ताकि समाज में ऊंच नीच का भाव मिट सके और लोग इंसानियत को महत्व देते हुए एक दुसरे की मदद करें. इसी से हमारा देश और समाज मजबूत होगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन में भगेरिया फाउंडेशन के बिनोद भगेरिया, मनोज भगेरिया, प्रमोद भगेरिया समेत काफी सख्या में श्रमिक व अन्य लोग मौजूद रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!