
सरहुल शोभा-यात्रा का यह 25वां वर्ष – नवल कच्छप
चाईबासा:- आदिवासी उरांव समाज सरहुल पूजा समिति,चाईबासा की एक बैठक अध्यक्ष नवल कच्छप की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रकृति पर्व सरहुल महोत्सव पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई l सर्व विदित है कि इस वर्ष का सरहुल महोत्सव 1 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को मनाया जाएगा l
अध्यक्ष नवल कच्छप ने कहा कि इस सरहुल समिति के द्वारा निकाले जाने वाले सरहुल शोभा-यात्रा का यह 25वां वर्ष है, जिसे रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत पूर्वाहन 10:00 बजे निकाली जाने वाली बाइक रैली एवं अपराहन 2:00 बजे से आरंभ होने वाली सरहुल शोभा-यात्रा को बहुत ही भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा l यह बाइक रैली एवं सरहुल शोभा-यात्रा 1 अप्रैल 2025 को सरहुल चौक, मेरी टोला से प्रस्थान करेगी एवं शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरेंगी तथा समापन सरहुल चौक मेरी टोला में ही होगी l
9 मार्च संध्या 6 बजे से गोकुलधाम सेन टोला में सरहुल पूर्व संध्या पर होगा रंगारंग कार्यक्रम
चूंकि समिति के द्वारा आयोजित सरहुल महोत्सव का यह रजत जयंती वर्ष है, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 29 मार्च 2025 (शनिवार) को संध्या 6:00 से गोकुलधाम सेन टोला में सरहुल पूर्व संध्या पर एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें रांची नागपुरी कलाकारों की टीम अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे, जिसमें झारखंड के मशहूर कलाकार युवा दिलों के धड़कन नितेश कच्छप एवं सुमन गुप्ता अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे l विदित हो कि पूर्व में इस रंगारंग कार्यक्रम का स्थल सरहुल चौक मेरी टोला में तय किया गया था, किंतु कुछ अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थल को परिवर्तित कर सेन टोला स्थित गोकुलधाम मेरी टोला के समीप कर दिया गया है l
सचिव लाल कुजूर ने समिति के सभी सदस्यों को आह्वान किया कि सरहुल के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अपने-अपने स्तर से पुरजोर प्रयासरत रहे l सभी सदस्य एवं कार्यकर्ताओं में इस रजत जयंती वर्ष को लेकर एक नया उमंग एवं जोश है l
इस अवसर पर मुख्य रूप से संचू तिर्की,अनिल लकड़ा,गणेश कच्छप, शम्भू टोप्पो,पंकज खलखो,राजकमल लकड़ा,जीतू तिर्की,राजू तिग्गा,कृष्णा टोप्पो,सावन खलखो,सुखलाल कुजूर,ईश्वर कच्छप,बाबुलाल कुजूर,तेजो कच्छप,सोमरा बाड़ा,महावीर बरहा,रामु टोप्पो,बासु तिर्की,राजेश मिंज,लखिंद्र खलखो,भीम बरहा,नरेश कुजूर,लक्ष्मी कच्छप,निर्मला लकड़ा,लक्ष्मी बरहा,मालती लकड़ा,सावित्री कच्छप,धर्मू तिर्की,कारी तिर्की, ईशु टोप्पो,विजय कुजूर,महावीर टोप्पो आदि उपस्थित थे l

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!