
यह परंपरा पूर्वजों के जमाने से चली आ रही है
आदिवासी उरांव समाज सरहुल पूजा समिति चाईबासा की ओर से सरहुल चौक मैरी टोला में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ प्राकृतिक पर्व सरहुल मनाया गया। मौके पर कई अतिथियों उपस्थित होकर सरहुल शोभा-यात्रा का शुभारंभ किया।
पूर्व मंत्री बड़कुवार गगराई ने क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि, हरियाली, अच्छी फसल व वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि यह परंपरा पूर्वजों के जमाने से चली आ रही है। इस परंपरा को उत्सव रूप में मनाकर नई पीढ़ी के लोगों को सरहुल व पर्यावरण का महत्व बताया जाता है। आदिवासी समुदाय के लोगों का प्रकृति से प्रेम व अटूट रिश्ता होने के कारण ही पर्यावरण व संस्कृति को अब तक सहेज कर रखा गया है।
अतिथियों ने सरहुल शोभा-यात्रा का नगाड़ा बजाकर शुभारंभ किया
समाज की पुरुष-महिलाएं व युवतियां परंपरागत वेशभूषा में सरहुल महोत्सव में शामिल हुईं। अतिथियों ने सरहुल शोभा-यात्रा का नगाड़ा बजाकर शुभारंभ किया। इसके पूर्व आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को पगड़ी पहनकर अंग वस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। सरहुल शोभा-यात्रा का उद्घाटन अतिथि द्वारा किए जाने के बाद उरांव समाज का सरहुल शोभा यात्रा सरहुल चौक मेरी टोला से निकल गई। जो नाचते गाते हुए शहर के विभिन्न मुख्य रास्तों से होकर गुजरी और पुनः अपने-अपने अखड़ा में लौटी, जहां देर रात तक समाज की युवक-युवतियां नाच-गाकर सरहुल की बधाई एवं शुभकामनाएं एक-दूसरे को दे रहे थे।
मौके पर पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहमन टूटी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष नितिन प्रकाश समेत उरांव समाज के पदाधिकारी काफी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी संचू तिर्की,अनिल लकड़ा,बाबूलाल बरहा,दुर्गा खलखो,नवल कच्छप,लालू कुजूर,गणेश कच्छप,राजू तिग्गा,जीतू तिर्की,राजकमल लकड़ा,पंकज खलखो, शम्भू टोप्पो,कृष्णा टोप्पो, करमा लकड़ा,राजेश मिंज,धर्मा लकड़ा,रोहित खलखो,कारी तिर्की,सुखलाल कुजूर,सावन खलखो,अनंत शयनम,विष्णु प्रसाद,निर्मला लकड़ा,लक्ष्मी कच्छप,लक्ष्मी बरहा,ननकी लकड़ा,किरण नुनिया,सावित्री कच्छप शाहिद चाईबासा के 8 अखाड़ा के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!