ब्लीचिंग-पाउडर का छिड़काव भी
आस्था के महापर्व छठ पूजा पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आम आदमी पार्टी के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजीव रंजन अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आज शुक्रवार नहाय-खाय के दिन इसी क्रम में राजीव द्वारा जुगसलाई के विभिन्न क्षेत्रों में पड़ने वाले अनेक छठ-घाटों का निरीक्षण कर उनकी साफ-सफाई करवाई गई। आने-जाने वाले रास्ते की कांटेदार झाड़ियों को काट कर उसको समतल किया गया तथा जगह-जगह ब्लीचिंग-पाउडर का छिड़काव भी किया गया।
खुशहाल जीवन का आशीष
जुगसलाई विधानसभा के ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने राजीव रंजन के नेतृत्व में श्रमदान कर यह सुनिश्चित किया कि छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को सूर्य-उपासना करने में किसी प्रकार की तकलीफ न हो। उन्होंने सूर्य देव व छठी मइया से अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों एवं समस्त देशवासियों के लिए खुशहाल जीवन का आशीष मांगा। उन्होंने कहा कि छठ के पारण तक उनकी टीम अनवरत जनसेवा में संलग्न रहेगी। इस सफाई अभियान में पार्टी की ओर से जिला मीडिया प्रभारी बिपलब कर, श्रीनिवास राज, उदय दास, सुमित कुमार, मनीष, रोहित, विनोद, अजय, नीरज, घनश्याम, मोहन, बिट्टू व अमन ने सहभागिता की।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!