
दुर्गा पूजा से जुडी एक बड़ी बात सामने आ रही है. जैसे-जैसे दुर्गा पूजा का दिन सामने आते जा रहा है, वैसे-वैसे दुर्गा पूजा में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए जा रहे है. दुर्गा पूजा के लिए पंडाल का काम लगभग हर जगह पूरा हो चूका है. इस बार दुर्गा पूजा के लिए 6 हजार पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है। साथ ही ड्रोन से निगरानी की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अतरिक्त फोर्स भी मंगाया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा पांच दिनों के नो इंट्री का मैप तैयार किया जा रहा है।
चार ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे
इसमें षष्ठी की सुबह चार बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों के लिए दोनों तरफ से आवागमन की अनुमति की योजना है, लेकिन इसके बाद नो इंट्री रहेगी। पूजा के दौरान जहां अधिक भीड़ होगी, वहां और विसर्जन जुलूस के दिन चार ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे। इसका मकसद है कि जहां अधिक भीड़ होगी, वहां की स्थिति देखकर अधिकारी उस जगह में कहां फोर्स लगानी है उसकी व्यवस्था करेंगे और साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाएंगे।
दुर्गा पूजा में लगाए जाएंगे कुछ कड़े पाबंद
दुर्गापूजा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पटरी पर रखने के लिए बैरीकेडिंग की जाएगी। पंडालों के पास बैरीकेडिंग पंडालों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के हिसाब से की जाएगी। गांधी मैदान के पंडाल में एक तरफ बैरीकेडिंग कर दी गई है, जिससे उधर से कोई वाहन पंडाल के परिसर में दाखिल न हो सके। इधर, हर पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाने की तैयारी की जा रही है। कैमरों को वाईफाई से जोड़ा जाएगा और इसे पुलिस के साथ ही पूजा कमेटी के लोगों द्वारा देखा जा सकेगा। इसके लिए 1000 सीसीटीवी कैमरों से शहर की निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए जा रहे है ताकि दुर्गा पूजा के दौरान कोई अपराधिक घटना न घटे. इसीलिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए जा रहे है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!