ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अब तक देश के कई राज्यों में इस वेरिएंट से संक्रमित लोग मिले हैं। विशेषज्ञ लगातार इस बात की सलाह दे रहे हैं कि वायरस के इस वेरिएंट से बचने के लिए कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल्स का कड़ाई से पालन किया जाए। लेकिन लोग इन प्रोटोकॉल्स को तोड़ने और एक बड़ी लापरवाही को अंजाम देने में लगे हैं।
किस राज्य का है मामला
यह मामला केरल के एर्णाकुलम में ओमिक्रॉन से पॉजिटिव एक शख्स प्रोटोकॉल्स को तोड़ कर शॉपिंग मॉल्स और रेस्टोरेंट में चला गया। इस खबर के सामने आने के बाद यहां प्रशासन के बीच हड़कंप मच गई है।अब प्रशासन इस युवक के संपर्क में आए लोगों की लंबी लिस्ट तैयार करने में जुटा हुआ है।
क्या कहना है स्वास्थ मंत्री वीणा जॉर्ज का!
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि अब विभाग युवक का रूट मैपिंग करेगी और संपर्क में आए लोगों से अपील करेगी कि वो जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।
उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने पर जरुरी प्रोटोकॉल्स का नियम पूर्वक पालन करना बेहद ही जरुरी है। वरना आगे जाकर भयावह परिणाम भुगतना पड़ेगा।
अभी केरल में कोरोना की क्या है स्थिति है?
बता दें कि केरल और आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 3,404 और 148 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों की और से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। केरल में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 3,404 नए मामले सामने आए हैं और 320 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 51,95,997 और 43,946 हो गई।
देश में अबतक 83 ओमिक्रॉन संक्रमित
बता दें कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 और मामले मिले हैं। ऐसे में अब भारत में ओमिक्रॉन के कुल 83 मामले हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं। यहां 32 केस सामने आए हैं। राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 2, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।
खतरे के बीच मिली राहत भरी खबर
ओमिक्रॉन खतरे के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। एक स्टडी में दावा किया गया है कि अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ असरदार साबित हो सकती है। स्टडी में बताया गया है कि अगर किसी शख्स को वैक्सीन की दोनों डोज मिल गई हैं, तो वो ओमिक्रॉन से सुरक्षित रह सकता है। लेकिन स्टडी में ये भी बताया गया है कि डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ लंबे समय में मॉडर्ना वैक्सीन का असर कम हो सकता है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!