अमेरिका में पिछले दिनों एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी l यहां एक पिता ने अपने बच्चे को आग से बचाने के लिए दो-मंजिला से नीचे फेंक दिया l इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है l दरअसल, पिता अपने 3 साल के बच्चे के साथ अपने घर में थे, तभी इमारत में आग लग गई थी l आग से बचाने के लिए पिता ने अपने बच्चे को नीचे फेंक दिया था l
3 साल के बच्चे को फेंक दिया नीचे
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के न्यू जर्सी के साउथ रिज वुड अपार्टमेंट (South Ridge Wood Apartment) में 7 मार्च को एक खौफनाक घटना सामने आई l यहां एक पिता अपने 3 साल के बच्चे के साथ अपने घर में थे, तभी उनकी बिल्डिंग में आग लग गई l जब इमारत में आग लगी तो वह अपने बच्चे को लेकर दरवाजे की तरफ से बाहर नहीं निकल सकते थे, क्योंकि आग ने बहुत ही भयानक रूप ले लिया था l
इसके बाद पिता अपने बच्चे को लेकर अपने घर की खिड़की की तरफ गए l वहां से पिता ने नीचे देखा तो सुरक्षाकर्मी नीचे खड़े थे l इसके बाद पिता ने अपने बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक दिया l जिसके बाद बचाव दल के लोगों ने बच्चे को कैच कर लिया l पुलिस और बचाव दल में शामिल लोगों ने ही पिता से बच्चे को नीचे फेंकने के लिए कहा था l हालांकि पिता डर रहे थे कि बच्चे को कहीं फेंकने के दौरान गंभीर चोट ना लग जाए l देखें वीडियो-
Rescue captured on officers' body worn camera. Dad throws child out 2nd floor window to officers and firefighters, then jumps to escape flames consuming apartment building. pic.twitter.com/Ku5jQ6sOUy
— So Brunswick PD (@SoBrunswickPD) March 7, 2022
मजबूरी में बच्चे को फेंकना पड़ा नीचे
हालांकि, आग इतनी विकराल रूप धारण की हुई थी कि पिता को मजबूरी में अपने बच्चे को नीचे फेंकना पड़ा l इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बच्चे को नीचे गिरने नहीं दिया l बच्चे को पुलिसकर्मियों ने आसानी से पकड़ लिया l इसके बाद पिता भी दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ा l पुलिसकर्मियों ने पिता को भी पकड़कर उसकी जान बचा ली l पूरी घटना का वीडियो एक बॉडी कैमरा में रिकॉर्ड हुआ l यह कैमरा एक सुरक्षाकर्मी के शरीर पर लगा हुआ था l वीडियो So Brunswick PD नामक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!