राजस्थान से आने वाले विक्षोभ का असर एक बार फिर से झारखंड में दिखेगा l इसके कारण 2 दिन फिर बारिश हो सकती है l इसको लेकर मौसम विभाग में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है l 24 और 25 फरवरी को राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश मेघ गर्जन और व्रजपात के साथ हो सकती है l प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है l 23 फरवरी से झारखंड में इसका असर दिखने लगेगा l 24 और 25 फरवरी को बारिश होगी फिर 26 फरवरी कि सुबह तक विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है l उसके बाद से मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है l
24 घंटे के दौरान आएगी तापमान में गिरावट
राजधानी सहित राज्य भर में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट की संभावना है l इसके बाद अगले तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है l मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क रहा l राज्य भर में सबसे उच्चतम तापमान डाल्टेनगंज का 28.6 डिग्री रहा l वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री गढ़वा का रहा l
समुद्री तूफान का असर दिखेगा
मानसून के अध्ययनकर्ता के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में अंडमान निकोबार के आसपास समुद्री तूफान सक्रिय हो रहा है l उस तूफान का रूट अभी पूर्व आकलन नहीं किया जा सका है l एक-दो दिन दिनों में यह भी साफ हो जाएगा. हालांकि ऐसी संभावना है कि समुद्री तूफान झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अपना प्रभाव दिखा सकता है l पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण धनबाद में इसका ज्यादा असर दिख सकता है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!