भारतीय दंड संहिता की एक धारा है 420।छल, कपट और बेईमानी से किसी को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक नुकसान पहुंचाने पर इस धारा के तहत शिकायत दर्ज करवाई जाती है। इसी नाम की एक फिल्म OTT प्लैटफॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई है।
OTT पर पहले भी आ चुकी है कोर्ट रूम ड्रामा
इससे पहले कोर्ट रूम ड्रामा और फ्रॉड्स को लेकर कई फिल्में और सीरीज़ बन चुकी है। कोरोना काल के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कॉम्पटिशन बहुत ज़्यादा हो गया है।हर प्लेटफॉर्म चाहता है कि हमारे पास जो कोई भी आए, उसे हर तरह का कंटेंट मिले।चाहे क्राइम हो या एडवेंचर या फिर लव स्टोरीज।
क्या है कहानी 420 IPC की?
यह कहानी है सीए बंसी केसवानी (विनय पाठक) की,जो बड़े-बड़े लोगों के अकाउंट हैंडल करता है। नेता और बिज़नेसमैन टाइप लोगों के साथ उसका उठना-बैठना होता है। परिवार में सिर्फ तीन लोग हैं। वो, उसकी वाइफ पूजा (गुल पनाग)और बेटा अमित केसवानी।सीधे-सादे से दिखने वाले बंसी पर डेढ़ करोड़ का चेक चुराने का आरोप लग जाता है।
वो शक के घेरे में पड़ जाता है और उसके घर पुलिस की रेड पड़ती है। जिस वजह से वो जेल पहुंच जाता हैं। यहीं से शुरू होता है कोर्ट रूम ड्रामा।
पुराने केसेज़ खुलते हैं और फिर किस तरह की सच्चाई सामने आती है, चेक किसने चुराए होते हैं? चेक चुराने का क्या मोटिव होता है बस इसी की कहानी है ‘420 IPC’.
विनय पाठक की दमदार एक्टिंग क्या कर पाई दर्शकों को संतुष्ट?
विनय पाठक की वजह से देखी गई फिल्म ‘420 आईपीसी’ की भी यही कहानी है। यहां उनका किरदार संदेहों के घेरे में हैं। सरकारी वकील सावक जमशेदजी के किरदार में रणवीर शौरी हैं। नौसिखिया वकील का किरदार रोहन मेहरा को मिला है। और, कुछ कुछ हिंदी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ जैसा मामला सजाने की कोशिश की गई है।
क्योंकि इसमें विनय पाठक को छोड़कर किसी ने भी खास दिलचस्पी के साथ काम किया भी नहीं है।
क्या कहती है पब्लिक रिव्यू
ये फिल्म देखना अपने समय की बर्बादी करनी है। अगर आपको घर बैठे ही सिनेमा देखना है तो इंतजार कीजिए तीन हफ्तों को नेटफ्लिक्स पर जल्द ही ‘चंडीगढ करे आशिकी’ रिलीज होने वाली है।
Article by- Nishat Khatoon
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!