चॉपर क्रेश में एकमात्र वरुण सिंह ही बच पाए
भारतीय वायु सेना का एमआई-17V5 हेलीकॉप्टर के बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश होने पे पूरा भारत सदमे हैं । इस दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया। वहीं इस क्रैश में बचने वाले एक मात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह है । वो देवरिया के रुद्रपुर के रहने वाले हैं जो भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन हैं। वो गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।
इस साल शौर्य चक्र से हुए थे सम्मानित
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के कन्हौली गांव के रहने वाले हैं। अपने साहस और पराक्रम के कारण उन्हें सेना का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला । जिसकी वजह से देवरिया जिला उनपर गर्व करता है। उन्हें 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। आपको बता दूं कि यह अवार्ड विंग कमांडर को फ्लाइंग कंट्रोल सिस्टम खराब होने के बाद भी 10 हजार फीट की ऊंचाई से विमान की सफल लैंडिंग कराने पर दिया गया था। ये लैंडिंग बहुत ही जोखिम भरा होता है।
भतीजे हैं पूर्व विधायक के
विंग कमांडर वरुण सिंह पूर्कांव विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे हैं। वरुण सिंह के पिता कर्नल केपी सिंह सेना से रिटायर हो चुके हैं लेकिन उनके छोटे भाई जल सेना में कार्यरत हैं। 12 अक्तूबर 2020 को वरुण लाइट कॉम्बेट एयर क्राफ्ट के साथ उड़ान पर थे। एक बड़ी संकट के समय बिना जान की परवाह किए उन्होंने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए, फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम खराब होने पर सफल लैंडिग कराई ।
उन्होंने बताया कि, लगभग 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही विमान का फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम खराब हो गया। लेकिन वरुण ने आपदा के समय धैर्य नहीं खोया। उन्होंने संयम का परिचय देते हुए आबादी से दूर ले जाकर विमान की सफल लैंडिंग कराई। इससे न केवल कई लोगों की जान बच गई, बल्कि विमान बर्बाद होने से बच गया। वह तेजस उड़ा रहे थे। वरुण फाइटर प्लेन पायलट हैं। वह गोरखपुर में 2007 से 2009 तक कार्यरत रह चुके हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!