Advertisements
बदलती लाइफस्टाइल में युवाओं के रहन-सहन से लेकर दो-पहिया गड़ियों का स्वैग अब सिर चढ़कर बोल रहा है l युवाओं में गाड़ियों का क्रेज पहले की तुलना में अब ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है l इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जो बाइक को मोडिफिकेशन कराकर सड़कों पर चलते अपना जलवा बिखेर रहे हैं l वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो बाइक (Bike Riding) के नंबर प्लेट की जगह फिल्मी डायलॉग का लिखवाकर खुद को कूल बनाने में लगे हैं l ऐसे ही एक बाइक पर सवार तीन युवाओं की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे यूपी पुलिस (UP Police) के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है l
Advertisements
https://twitter.com/Uppolice/status/1504000262943678466?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1504000262943678466%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fpolice-took-action-for-the-wrong-number-plate-of-the-bike-strange-sentence-written-on-number-plate-of-bike-2827773
सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ तस्वीरें देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे l इन्हीं में से कुछ तस्वीरें आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के औरेया जिले की बताई जा रही हैं l इन वायरल तस्वीरों में तीन युवक बिना हेलमेट पहने एक बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं, जिसकी नंबर प्लेट पर लिखा है, ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ युवकों ने अपना भौकाल सेट करने के लिए अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह अजीबोगरीब वाक्य लिखवा लिए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया l इसके अलावा युवाओं ने बाइक में लाउड साइलेंसर भी लगाया था, ताकि जहां से सवारी निकले जलवा बरकरार रहे l
बिना हेलमेट बाइक पर सवार स्वैग दिखाते इन युवकों की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से शेयर करते हुए यूपी पुलिस (UP Police) ने लिखा, मैं ‘पाल’ दो ‘पाल का राइडर हूं, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है,
‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी जवानी है. आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?’
#तीनतिगाड़ाकामबिगाड़ा #बुरानामानोहोलीहै
इन तस्वीरों को यूपी पुलिस (UP Police) के साथ-साथ आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से शेयर किया है l उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, ‘आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी, जिस पर लिखा हुआ था ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ उस पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था कि पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही, लेकिन जा नहीं पाएगी! यह तो वही बात हो गयी-‘राह में चलते मुलाक़ात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई’ @Uppolice l
Related
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!
Advertisements