उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर का एक मामला सामने पेश आया है। जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर पर अपने ही थाने की महिला दरोगा से अभद्रता करने का आरोप लगा है।इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर महिला दरोगा को धमकी दी कि अगर उसने ज्यादा ईमानदारी से काम किया तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। महिला दरोगा ने अपने सीनियर अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद रविवार 9 जनवरी को उसे सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा। ट्विटर पर महिला दरोगा का एक वीडियो अपलोड हुआ है, जिसमें वे अपने साथ हुई अभद्रता को बयां कर रही हैं।
आइए जाने पूरा मामला क्या है?
मामला लखनऊ के बंथरा थाने का है। हसीना खातून यहां के हल्का नंबर-4 की प्रभारी हैं। हसीना खातून ने सोशल पर शेयर किए अपने वीडियो में बताया है,
‘मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूँ क्योंकि मैं अपने इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह और उनके कारखास अवध किशोर की प्रताड़नाओं से तंग आकर और अपमानित होकर अपने पद से इस्तीफा देने जा रही हूँ…घटना एक जनवरी की है, मुझे अपने क्षेत्र के ग्राम नरेगा में मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी मिली थी, मैं ग्राम नरेगा पहुंची. अवैध खनन कर रहे लोगों से मैंने परमीशन के कागज मांगे तो उन्होंने मुझे कागज न देकर, अवध किशोर को फोन मिला दिया। अवध किशोर ने मुझसे पूछा कि आप किसकी परमीशन पर वहां गई हैं, मैंने कहा मेरा क्षेत्र है, मुझे सूचना मिली थी तो मैं यहां आई। इस पर अवैध किशोर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उसने कहा चुपचाप वहां से चली आइये।”
हसीना खातून के मुताबिक इसके बाद वे वहां वीडियो बनाने लगीं, जिससे उच्च अधिकारियों को जानकारी दे सकें. इसी दौरान फिर अवध किशोर का फोन आया और उसने इंस्पेक्टर अजय प्रताप से बात कराई. हसीना आगे बताती हैं,
“इसके बाद इंस्पेक्टर अजय प्रताप ने मुझे ऑफिस में तत्काल बुलाया…जब मैं इंस्पेक्टर से मिलने गई तो सिपाही अवध किशोर ने थाने के गेट पर मुझसे कहा कि लगता है तुम्हारे बंथरा थाने के दिन पूरे हो गए, मैंने कहा तमीज से बात करो तो बोला अब हम तुम्हें तमीज सिखाएंगे…इसके बाद जब मैं इंस्पेक्टर अजय प्रताप के ऑफिस के अंदर गई तो उन्होंने बहुत गुस्से में कहा तू होती कौन है, क्षेत्र में जाने वाली, इस दौरान उन्होंने बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग किया…उन्होंने कहा तू बहुत ज्यादा देश भक्त और ईमानदार बन रही मैं तुझे बताता हूँ…”
महिला दरोगा इस्तीफे की कर रही मांग
रोते हुए बंथरा थाने की महिला दरोगा ने बयां किया दर्द, इंस्पेक्टर के बर्ताव से तंग आकर इस्तीफे की कही बात, सिपाही और थानेदार पर खनन माफिया को बचाने का व खुद से अभद्रता करने का गंभीर आरोप आरोप लगाया है।
लखनऊ
रोते हुए बंथरा थाने की महिला दरोगा ने बयां किया दर्द, इंस्पेक्टर के बर्ताव से तंग आकर इस्तीफे की कही बात, सिपाही और थानेदार पर खनन माफिया को बचाने का व खुद से अभद्रता करने का लगाया अति गंभीर आरोप
@LkoCp @Uppolice @lkopolice @Live_Gyan @tripsashu @ImranTG1 @ranvijaylive pic.twitter.com/ha9rdiQNbk
— Santosh Tiwari (@SantoshTiwari_) January 9, 2022
इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं
खबर के मुताबिक दरोगा हसीना खातून का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनके मुताबिक इस तरह अपमानित होकर वह नौकरी नहीं कर पाएगीं और जल्द ही इस्तीफा दे देंगी।
अधिकारियों ने घटना को लेकर क्या बताया
डीसीपी मध्य अपर्णा गौतम ने बताया कि महिला सब-इंस्पेक्टर ने जो आरोप इंस्पेक्टर अजय प्रताप और कारखास अवध किशोर पर लगाया है, उसकी जांच एसीपी कृष्णा नगर को सौंपी गई है। अपर्णा गौतम के मुताबिक शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि थाना प्रभारी व अधिकारियों द्वारा थाने में तैनात सभी दरोगा को चुनाव संबंधी टास्क दिया गया था, जिसमें हसीना का काम अधूरा था। इस पर थाने की बैठक में उनसे सवाल-जवाब किया गया। इसके अलावा उन्होंने वीडियो वायरल कर जो आरोप लगाए हैं, उसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
खबर के मुताबिक इस मामले में पुलिस के कुछ आला अफसरों का यह भी कहना है कि महिला दारोगा का इंस्पेक्टर के साथ काफी पहले से विवाद चल रहा है और वह कानपुर की रहने वाली है। वह रोज कानपुर से ड्यूटी पर आती हैं और समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचती हैं। उनका काफी काम पेंडिंग है और इस बात को लेकर इंस्पेक्टर ने नाराजगी जताई थी।
यहां भी पढ़ें : सपा : ‘योगी के मंत्री ने किया जनता को धोखा…’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!