UP : बुरहानपुर, कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। काम करने वाली महिला ने शिक्षिका का मोबाइल चुराकर उनके मोबाइल से फोन पे के माध्यम से 1 लाख 65 हजार रुपए अपने परिचितों के खाते में डलवा दिए। पुलिस ने महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जाने क्या है पूरा मामला ?
कारंज बाजार निवासी आवेदिका ने थाना कोतवाली बुरहानपुर पर 22 फरवरी को मोबाईल गुम होने का आवेदन.पत्र दिया था। फिर 10 मार्च को आवेदिका द्वारा गुम हुए मोबाइल नंबर से लिंक खाते से बड़ी राशि निकाले जाने की शिकायत मिली। पुलिस द्वारा शिकायत की जांच करते बैंक स्टेटमेंट्स व पुलिस साइबर सेल से प्राप्त जानकारी से यह पाया कि शिक्षिका जिस स्कूल में पढ़ाती है वहीं की खाना बनाने वाली महिला संगीता पति रवींद्र चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हसीनाबाद ने 21 फरवरी को मोबाइल फोन चुराकर फोन.पे एप का गोपनीय पिन ध्यान रखकर अपने पहचान वाले व्यक्ति ओम प्रकाश पिता हजारी राठोड निवासी ग्राम वरवंद जिला.बुलढाणा महाराष्ट्र के फोन.पे पर 06 ट्रांजेक्शन कर 1 लाख 20 हजार 888 रुपए व दूसरे पहचान वाले व्यक्ति नाम गणेश पिता हरिभाऊ राठोड निवासी ग्राम. हीवरा खुर्द थाना ,जानेफल तहसील ,मेहकर जिला बुलढाणा के फोन.पे पर 44 हजार 993 रुपए डाले।
ट्रांसफर शिक्षिका के चुराए गए मोबाइल से
सभी मिलकर 07 ट्रांजेक्शनों में 1 लाख 6 5 हजार 881 रुपए का ट्रांसफर शिक्षिका के चुराए गए मोबाइल से किया। इस घटना में संगीता को बातचीत व योजना बनाने के लिए सुनील पिता हीरा सिंग चौहान ग्राम. सिरपुर थाना खाकनार जिला.बुरहानपुर ने अपनी सिम दी। साथ ही उसके भाई संतोष पिता हीरा सिंग चौहान ग्राम. सिरपुर थाना खाकनार ने भी धोखाधड़ी के पैसे अपने पास मंगवा लिए। उक्त घटना पर आरोपियो के विरुद्ध चोरी, धोखाधड़ी व षड्यंत्र का अपराध का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
थाना प्रभारी कोतवाली संजय पाठक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में रवाना किया। टीम द्वारा आरोपियों ओम प्रकाश पिता हंजारी राठोड़, संगीता पति रवींद्र चौहान, संतोष पिता हीरा सिंग चौहान सिरपुर को गिरफ्तार किया गया। कुल 1 लाख 20 हजार 8 8 8 रुपए जब्त किए गए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!