केंद्र और राज्य सरकार रोजगार को लेकर तमाम दावें करती हैं. लेकिन इस बीच नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (एनसीएसपी) ने जो आंकड़े जारी किए हैं वो सरकारी दावों की पोल खोल रहे हैं l एनसीएसपी के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले एक साल में बिहार में बेरोजगार युवाओं की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है l
10 महीने में 2.5 लाख से अधिक बेरोजगार बढ़े
मार्च 2021 तक राज्य में पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की कुल संख्या 78,00,259 थी और पिछले 10 महीनों में यह संख्या 2,67,635 हो गई है l एनसीएसपी एक सरकारी वेबसाइट है जहां बेरोजगार युवा अपना नाम दर्ज कराते हैं, और राज्य सरकारें और केंद्र उन्हें उनके प्रोफाइल के अनुसार और भर्ती प्रक्रियाओं के माध्यम से नौकरी प्रदान करती हैं l
1 साल में तीन गुना वृद्धि
आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 2020 की तुलना में 2021 में पोर्टल पर पंजीकरण तीन गुना अधिक था l अक्टूबर 2021 में अधिकतम 63,524 व्यक्तियों ने पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराया l इसके अलावा, जून 2021 में 7,967, जुलाई में 18,017, अगस्त में 20,968, सितंबर में 53,906, नवंबर में 62,983, दिसंबर में 20,766, और इस साल जनवरी में 13,000 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया l
लिस्ट में ट्रांसजेंडर भी शामिल
आंकड़ों में आगे कहा गया है कि पिछले 10 महीनों में 222 ट्रांसजेंडरों (Transgender) ने भी पोर्टल पर बेरोजगार व्यक्तियों के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है lसर्वाधिक 28 ट्रांसजेंडरों ने वैशाली जिले से, अररिया से दो, औरंगाबाद से चार, बांका से एक, बेगूसराय 11, भोजपुर 4, भागलपुर 1, जहानाबाद 1, कैमूर 5, कटिहार 8, खगड़िया 2, किशनगंज 1, लखीसराय 6 से अपना नाम दर्ज कराया. , मधेपुरा 3, मधुबनी 1, मुंगेर 5, मुजफ्फरपुर 13, नालंदा 9, नवादा 3, पश्चिम चंपारण 4, पटना 11, पूर्वी चंपारण 13, पूर्णिया 3, रोहतास 4, समस्तीपुर 8 और सारण से 9 ने नाम दर्ज कराया है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!