
किसी बेहद संगीन मामले को हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री कैसे मज़ाक में बदल सकते हैं- ये अहमदाबाद धमाकों को लेकर उनकी टिप्पणी ने बताया है. 2008 के इन धमाकों में पिछले दिनों सज़ा सुनाई गई है- 38 लोगों को फांसी की सज़ा. इन धमाकों में 49 लोग आधिकारिक तौर पर मारे गए थे. यह बहुत गंभीर मामला है. बहुत सारे परिवारों के उजड़ने का, आतंकवाद के सिहरा देने वाले हमले और सिलसिले का, और भारतीय राष्ट्र राज्य की सुरक्षा का. यह मज़ाक नहीं है.
इतनी बड़ी घटना को मज़ाक में बदल डाला
लेकिन प्रधानमंत्री ने इतनी बड़ी घटना को मज़ाक में बदल डाला. यूपी के हरदोई में अपने भाषण में उन्होंने कह दिया कि इन धमाकों के लिए साइकिलों में बम बांधे गए थे. सवाल उठाया कि आतंकवादियों ने साइकिल ही क्यों चुनी? हमला वे समाजवादी पार्टी पर करना चाहते थे, साइकिल पर कर बैठे जो इस देश में सबसे गरीब लोगों की सबसे भरोसेमंद सवारी रही है. यही नहीं, उन्होंने आतंकवाद जैसे बेहद संगीन मसले को चुनावी राजनीति से जोड़कर जो कुछ कहा-किया, उसे प्रधानमंत्री की मर्यादा का ख़याल रखते हुए भी बहुत दुखी होकर ओछेपन से कम कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
2008 में जब ये धमाके हुए थे तो प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. 2002 की हिंसा ने उनकी हिल-डुल रही कुर्सी को हिंदू वोटों की सीमेंट से जोड़ और जड़ दिया था.
कुछ सवाल तो पुलिस और प्रशासन पर
उसके बाद से अहमदाबाद कई बार अशांत रहा. 2008 के बम धमाकों को लेकिन किसी ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामी नहीं बताया. राज्य के सबसे प्रमुख शहर में एक साथ डेढ़ दर्जन धमाके हो जाएं तो कुछ सवाल तो पुलिस और प्रशासन पर उठते ही हैं. लेकिन ये सवाल नहीं उठाए गए, क्योंकि तब भी राजनीति में इतना शील बाक़ी था कि बहते हुए ख़ून और टभकते हुए ज़ख़्मों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल न खेला जाए. किसी ने नरेंद्र मोदी से इस्तीफ़ा नहीं मांगा. किसी ने यह नहीं पूछा कि आतंकियों ने अहमदाबाद को ही निशाना क्यों बनाया. तब दिल्ली में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे जो कम बोलते थे और बहुत सोच-समझ कर बोलते थे.
तनाव बनाने में कामयाब होते
लेकिन 2008 से 2022 तक आते-आते माहौल बदल चुका है, प्रधानमंत्री बदल चुका है और प्रधानमंत्री की भाषा बदल चुकी है. मुख्यमंत्री रहते हुए भी नरेंद्र मोदी भाषिक शील के लिए नहीं जाने गए. कभी किसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कुत्ते का पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाता है तो दुख होता है और कभी किसी भाषण में पचास करोड़ की गर्ल फ्रेंड का ज़िक्र किया. प्रधानमंत्री रहते लोकसभा में उन्होंने रेणुका चौधरी की हंसी की तुलना शूर्पनखा से की. बहुत सारे लोग प्रधानमंत्री की भाषा और उनके भाषणों के प्रशंसक हैं.
इसमें शक नहीं कि नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में एक नाटकीयता अर्जित की है- वे बहुत हल्के से कुछ कह कर एक तनाव बनाने में कामयाब होते हैं और फिर आगे मुस्कुराते हुए अपनी बात का रहस्य खोलते हैं. लेकिन ध्यान से सुनिए तो यह ताकत के गुरूर से भरी भाषा लगती है. इसमें विनम्रता और आत्मनिरीक्षण की जगह नहीं दिखती. इसमें तर्क की वैज्ञानिकता नहीं, तर्कातीत होने का दंभ दिखता है. अगर वह उनके प्रशंसकों और भक्तों को अच्छी लगती है तो इसमें हम कुछ अपने बदलते हुए समाज का मन-मिज़ाज भी पढ़ सकते हैं.
संवेदनाओं का शव है जिसे प्रधानमंत्री की थकी हुई भाषा ढो रही

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!