लोग अपनी हैसियत के हिसाब से शादी का कार्ड तरह-तरह की डिजाइन में छपवाते हैं। 5 रुपए से लेकर हजारों रुपए के कार्ड बाजार में उपलब्ध हैं। डिजिटल के इस दौर में लोग कार्ड की जगह सोशल मीडिया के माध्यम से निमंत्रण भेज शादी या अन्य आयोजनों में लोगों को बुलाते हैं।
इसी बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक युवक की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवक ने उसे छपवाया नहीं बल्कि डिजिटल ही बनाया है। यह कार्ड हू-ब-हू आधार कार्ड की कॉपी लगती है, देखकर आप यह नहीं कह पाएंगे कि यह शादी का कार्ड है। वायरल कार्ड के चर्चे हर जगह हो रहे हैं।
9 फरवरी को होने वाली है शादी
जशपुर जिला के ग्राम अंकिरा निवासी लोहित सिंह की 9 फरवरी को शादी होने वाली है। लोहित सिंह अपने गांव मे इंटरनेट, और शादी कार्ड की छपाई और कम्प्यूटर से जुड़े अन्य कार्य करता है। जब खुद की शादी कार्ड की डिजाइन की बात आई तो उसने आधार कार्ड (Aadhar Card) वाली डिजाइन चुनी।
आधार कार्ड या शादी का कार्ड
छपवाया नहीं बल्कि डिजिटल ही तैयार किया
ज़रा यह भी पढ़े
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!