सार मे बहुत से ऐसे दान करता है हमने सुने भी हैं और देखें में भी हैं l अब एक हीरा व्यापारी हैं जिन्होंने 3000 से ज्यादा लड़कियों की शादी करा दी है और उन लड़कियों के लिए वह किसी पिता से कम नहीं है l अब सुरत के एक हीरा कारोबारी अपने सराहनीय कामों के लिए चर्चा में हैं l महेशभाई सवाणी बेसहारा लड़कियों की शादी करवाते हैं l
9 वर्षो में 2866 लड़कियो की शादी करा चुके हैं
खबरों के अनुसार 23 दिसंबर को 261 लड़कियों की शादी करवाने वाले हीरा कारोबारी महेशभाई सवाणी हैं l उन शादियों में 6 मुस्लिम और तीन ईसाई धर्म की लड़कियां भी थीं l विवाह समारोह पीपी सवाणी विद्या स्कूल के सामने रघुवीर वाड़ी में हुआ l महेशभाई ये पूर्णय का कार्य पिछले 9 वर्षो से कर रहे हैं l जिसमें उन्होंने 2,866 बेसहारा लड़कियों का कन्यादान कर चुके हैं और अब 231 शादियों के बाद इस साल शादियों की संख्या 3124 हो गई है l
अपना कमाया पैसा इसी कार्य में लगाया
महेशभाई ने अपना कमाया पैसा इसी कार्य में लगाया और पुण्य कमाया है l इस शादी को मिलाकर महेशभाई ने अब तक 10 सामूहिक विवाह करवाए है l हीरा कारोबारी महेशभाई ने बताया, “शादी कराने के पश्चात भी मेरी जिम्मेदारी रहती है, कि इन बेटियों के भविष्य अच्छा रह सके l उनकी सारी जरूरतों उनके बच्चों का जन्म,पढ़ाई, इलाज और जरूरी चीजों के लिए मेरी तरफ से आर्थिक मदद होती है l बेटी की छोटी बहन हो तो उसकी जिम्मेदारी भी उठाता हूंl
क्या कहना है महेशभाई का?
महेशभाई बताते है की मेरी ये कोशिश रहती है कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिलता रहे और इसके साथ ही दमाद लोगों को रोजगार मिलता रहे इसकी भी कोशिश करता हूं l साथ ही महेशभाई देश में हर लड़की की मदद करके ये बताना चाहते हैं , कि बेटियां किसी के लिए बोझ नहीं होती l
महेशभाई इस वर्ष एक आपात फंड बनाने जा रहे हैं, जिसमें हर दामाद को 500 रुपये महीना जमा करना होता है l तीन हजार से ज्यादा दमादा से 15 लाख रुपये से अधिक जमा हो जाएंगे तो उनका भविष्य सिक्योर हो जाएगा l इन पैसों से उनके परिवार को हर तरह की आर्थिक मदद मिल सकेगी और जरूरी समय में आसानी से पैसा मिल सकेगाl
ALSO READ :
- दारोगा मौत मामले में सीआईडी जांच पूरी? सीबीआई जांच के लिए याचिका दायर
- Facebook यूजर्स हो जाएं सावधान! ऐसा Comment करने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!