हो सकता है आप भी ताश के शौकीन हो या फिर ताश खेलना पसंद करते हो. अगर आप ताश खेलना जानते हैं तो आप ये भी जानते होंगे कि ताश की एक गड्डी में चार बादशाह होते हैं. इन बादशाहों के जरिए आपने कई गेम जीते होंगे, लेकिन एक बात आपने शायद ही नोटिस की होगी. दरअसल, इन चारों बादशाहों में एक बादशाह सबसे अलग होता है और वो बादशाह है लाल पान का बादशाह . ये लाल पान का बादशाह इसलिए खास होता है क्योंकि क्योंकि इस बादशाह के मूंछ नहीं होती है. वैसे शायद ही आपने पहले कभी इस बात पर गौर किया होगा कि एक बादशाह के मूंछ नहीं होती है.
तो आज हम आपको बताते हैं कि लाल पान के बादशाह में ऐसा क्या खास होता है कि इसके मूंछ नहीं बनाई जाती है. आप ऊपर दी गई फोटो में भी देख सकते हैं कि बाकी तीनों बादशाह के मूंछ है, लेकिन एक के नहीं. अब जानते हैं कि आखिर इसमें क्या खास होता है…
क्यों होता है ऐसा ?
दरअसल, लाल पान के पत्ते पर बने बादशाह को लेकर कई तरह की कहानियां हैं. ये कहानियां बताती हैं कि आखिर लाल पान के बादशाह के मूंछ क्यों नहीं है. एक कहानी बताती है ब्रिटेन के अखबार द गार्डियन की तरफ से कहा गया है कि शुरुआत में इस राजा के भी मूछें होती थीं, लेकिन एक बार जब कार्ड्स को रिडिजाइन किया जा रहा था तब डिजाइनर उसकी मूंछे बनाना भूल गया. तबसे ही किंग ऑफ हार्ट्स बिना मूंछों वाला राजा हो गया.
वैसे इस गलती को ना सुधारने की एक वजह यह भी मानी जाती है कि ‘किंग ऑफ हार्ट’ फ्रेंच किंग ‘शारलेमेन’ की तस्वीर है, जो दिखने में सुंदर और मशहूर भी थे। इसीलिए उन्होंने सबसे अलग दिखने की चाह में अपनी मूंछ हटा दी थी। यही वजह रही जो इस गलती को दुरुस्त नहीं किया गया. King of Hearts के नाम से एक हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है, उसमें भी राजा की मूंछें नहीं थी.
एक कहानी बताती है कि एक राजा के चार बेटे थे और ताश के पत्ते पर बने बादशाह उनके प्रतीक हैं. इन चारों राजाओं में एक के मूंछ नहीं थी, इस वजह से लाल पान के पत्ते के बादशाह पर मूंछ नहीं होती है. एक कहानी बताती है कि ताश के चार बादशाह अलग अलग राजाओं का प्रतीक है. इसमें जिस राजा को लाल पान के कार्ड पर बनाया गया है, उनके मूंछ नहीं थी.
किस बादशाह की क्या है कहानी?
इस राजा को King of Hearts के तौर पर जानते हैं. ब्रिटेन के अखबार द गार्डियन की तरफ से कहा गया है कि शुरुआत में इस राजा के भी मूछें होती थीं, लेकिन एक बार जब कार्ड्स को रिडिजाइन किया जा रहा था तब डिजाइनर उसकी मूंछे बनाना भूल गया. तबसे ही किंग ऑफ हार्ट्स बिना मूंछों वाला राजा हो गया.
- King of Spades यानी हुकुम का बादशाह-
डेविड, जो इजरायल के पुराने युग के राजा हैं. King of Clubs यानी चिड़ी का बादशाह-इस पत्ते पर मेसाडोनिया के राजा सिंकदर महान है जिन्होंने बड़े क्षेत्र पर जीत हासिल की थी.
- King of Hearts यानी दिलों का बादशाह-
इस पर फ्रांस के राजा शारलेमेन की फोटो है जो रोमन साम्राज्य के भी पहले राजा था. वो 747 से 814 AD तक राजा थे.
- King of Diamonds यानी हीरों का राजा-
इस पत्ते पर जिस राजा की फोटो है वो रोमन राजा सीजर ऑगस्टस हैं. वहीं कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यह फोटो जूलियस सीजर की है न कि सीजर ऑगस्टस की.
ज़रा यह भी पढ़े
- बिहार : IPS विकास वैभव बच्चों को मुफ्त में करवाएंगे IIT-NEET की तैयारी, ऐसे करें अप्लाई
- 5 भारतीय ब्रांड्स की कहानी : आजादी से पहले शुरू हुए थे ये , आज कर रहे हैं अरबों रुपए का व्पायार
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!