
इंडियंस का जुगाड़ के मामले में कोई जवाब नहीं है। वो कुछ भी ऐसा कर सकते हैं जिसकी कल्पना हो सकता है बड़े-बड़े लोग कर रहे हों और वो उसे अपने इलाकों में तबतक अंजाम तक पहुंचा भी चुके होते हैं। ऐसा ही एक लेटेस्ट फोटो सामने आया है, जिसे यहां तक कि IAS ने भी शेयर किया है। इस फोटो में आपको जुगाड़ू इंडियंस की कला का एक और बिंदास नमूना देखने को मिलेगा।
https://twitter.com/ipskabra/status/1499946382756433921?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1499946382756433921%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Flife-hacks%2Flabour-made-jugaad-with-trolley-pic-shared-by-ias%2Farticleshow%2F90008376.cms
‘जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं’
इस फोटो को Ias Dipanshu Kabra ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में वो लिखते हैं,’जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं।’ इस फोटो में आप कुछ मजदूरों को दीवार का काम करते हुए देख सकते हैं। उन्होंने एक क्रेन के साथ ट्रॉली को टांगा हुआ है और वो इसके जरिए दीवार पर काम कर रहे हैं। इस जुगाड़ के IAS अधिकारी दीपांशू काबरा के साथ-साथ बहुत से लोग फैन हो गए।
https://twitter.com/ipskabra/status/1499946382756433921?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1499946382756433921%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Flife-hacks%2Flabour-made-jugaad-with-trolley-pic-shared-by-ias%2Farticleshow%2F90008376.cms
जैसा कि हमेशा होता है, लोगों को जुगाड़ वाली तस्वीरें देखकर कुछ कुछ होने लगता है। वैसा ही यहां भी हुआ। इनका कहना है, ‘जहां जितना ज्यादा अभाव होगा, वहां उतना जुगाड़ होगा। आवश्यकता जुगाड़ की जननी है।’
यहां तक कि लोगों ने मजदूरों को सुविधा के अभाव में काम करता देख चिंता भी जताई। इनका कहना है कि किसी भी तरह का बड़ा हादसा कभी भी गहो सकता है, यहां तक कि किसी की जान भी जा सकती है।
Very dangerous. Fatal accident could be happened.
— Rinku (@Rinku71581378) March 5, 2022
ज्यादातर पब्लिक को लगा गजब
लेकिन ज्यादातर लोगों को मजदूरों का यह जुगाड़ गजब लगा। हालांकि हम इस तरह के जुगाड़ का समर्थन नहीं करते। यह किसी की जान भी ले सकता है। प्लीज ऐसा ना करें।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!