टाटा स्टील कंपनी की स्थापना के 113 साल पूरे हो गए। 26 अगस्त 1907 में इसकी स्थापना हुई थी। 1908 में वर्क्स का निर्माण शुरू हुआ जबकि 16 फरवरी 1912 से उत्पादन की शुरुआत हुई थी। कंपनी ने एक संगठित कार्ययोजना की बदौलत आरंभिक कठिनाइयों से उबरते हुए आज 11 मिलियन टन का लक्ष्य छू लिया है। कंपनी की मूल पूंजी 2 करोड़ 31 लाख 75 हजार रुपए थी।
सर दोराबजी ने 15 हजार एकड़ में बसाया जमशेदपुर
टाटा स्टील की स्थापना में सर्वाधिक योगदान जिस महापुरुष का माना जाता है, वे थे सर दोराबजी टाटा। और खास तौर से जमशेदपुर के वर्तमान स्वरूप का सपना उन्होंने ही देखा था। वे चाहते तो मात्र 1500 एकड़ में प्लांट की स्थापना कर सकते थे। परंतु उन्होंने एक सुंदर शहर बसाने के लिए 15 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहीत की थी। 1907 में जब कंपनी शुरू हुई, तब साकची में जंगल, झाड़ी थी।
देश में औद्योगिक क्रांति की नींव रखने वाली टाटा स्टील में 110 साल पहले आज ही के दिन 16 फरवरी 1912 को उत्पादन की शुरुआत हुई थी. स्टील इनगॉट रोल के उत्पादन से शुरुआत करने वाली टाटा स्टील आज दुनिया भर में स्टील उत्पादन की दिशा में एक अलग पहचान कायम कर चुकी है. 1912 में इनगॉट मोल्ड्स का निर्माण इनगॉट मोल्ड फाउंड्री में किया जाता था और बाद में ठोस सिल्लियों को स्लैब, बार, ब्लूम और बिलेट में रोल किया जाता था. टाटा स्टील प्लांट की स्थापना मूल रूप से 160,000 टन पिग आयरन, 100,000 टन इंगट स्टील 70,000 टन रेल, बीम और विभिन्न आकृतियां और 20,000 टन बार, हुप्स और रॉड की क्षमता के साथ की गयी थी.
सालाना 13 हजार करोड़ से ज्यादा का मुनाफा
2.75 करोड़ की लागत से खड़ा होने वाली टाटा स्टील आज सालाना 13 हजार करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कर रही है. वहीं उत्पादन क्षमता सालाना 19.6 मिलियन टन है वहीं नीलाचल स्टील के अधिग्रहण के बाद यह बढ़ जायेगा. वहीं टाटा स्टील का लक्ष्य है कि 2030 तक सालाना उत्पादन 40 मिलियन टन प्रत्येक साल हो. इस दिशा में कंपनी लगातार काम कर रही है. टाटा स्टील का उत्पादन वर्ष 2010 में 3.7 एमटी फ्लैट प्रोडक्ट और 2.9 एमटी लांग प्रोडक्ट का उत्पादन करती थी. वर्ष 2020 में फ्लैट प्रोडक्ट का उत्पादन बढ़कर हुआ 15.6 एमटी और लांग प्रोडक्ट का 4.0 एमटी पर पहुंचा. वर्ष 2030 तक टाटा स्टील 30 एमटी फ्लैट प्रोडक्ट व 10 एमटी लांग प्रोडक्ट का करेगी उत्पादन.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!