भारत देश में लोग पुलिस से अक्सर खौफ खाते हैं। भारत ही एक ऐसा देश है जहां पुलिस आने पर लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते बल्कि डरने लगते हैं। लोगों को लगता है कि अधिकतर पुलिस वाले असभ्य व्यवहार वाले होते हैं। हालांकि कई मामलों में यह बात सच भी साबित हुई है l
लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि लोगों की मदद करती हुई भी नजर आती है। हाल ही में एक मामला सामने आया है जो जम्मू के श्रीनगर से है जहां एक सीनियर रैंक के पुलिस अधिकारी एक बुजुर्ग फल विक्रेता की मदद करते नजर आ रहे हैं।
चोरों ने लूट ली थी दुकान
श्रीनगर के आईपीएस अधिकारी संदीप चौधरी ने जिस प्रकार उस बुजुर्ग की मदद के यह वाकई में काबिले तारीफ है। दरअसल इस बुजुर्ग की छोटी सी दुकान कुछ चोरों ने लूट ली थी। दुकान में बुजुर्ग ने अपनी जीवन भर की कमाई जोड़ रखी थी और उन्होंने अपने अंतिम संस्कार के लिए भी कुछ रकम जोड़ रखी थी।
लेकिन चोरों ने पूरी दुकान लूट ली।उस बेचारे बुजुर्ग को अपनी जीवन भर की गाढ़ी कमाई से हाथ धोना पड़ा। श्रीनगर के बोहरी कदल क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर 90 वर्षीय अब्दुल रहमान की आईपीएस अधिकारी संदीप चौधरी ने जिस तरह मदद की उस तरह लोगों का एक बार फिर पुलिस पर भरोसा बढ़ने लगा है।
बुजुर्ग की द्रवित कर देने वाली दशा इस युवा अधिकारी से नहीं देखी गई और उन्होंने अपने जेब से बुजुर्ग को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। सहायता पाकर बुजुर्ग का चेहरा खिल उठा।उनके इस दरियादिली की चर्चा अब पूरे श्रीनगर में हो रही है। वाकई हमें ऐसे दिलदार और ईमानदार पुलिस कर्मियों की अवश्यकता है जो समाज की भलाई के लिए काम कर सकें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!