रामगढ़ डीएसपी किशोर रजक ने पत्नी को गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। इसको लेकर डीएसपी किशोर रजक की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने रामगढ़ थाना में अपने पति के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कराया है। रामगढ़ थाना में डीएसपी किशोर रजक के खिलाफ 341/323/325/308/498 (a) धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है।
गला घोंटकर मारने का प्रयास किया
DSP किशोर रजक की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने रामगढ़ थाना में दर्ज कराये मामले में कहा है कि बीते 14 जनवरी को मेरे पति ने मुझे गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। मैंने किसी तरह अपनी जान बचायी। फिर पति ने मुझे लात -घूसे से मारा। फिर मेरे सिर पर गंभीर घात किया, जिसके कारण मैं बेहोश हो गयी, उन्होंने मेरे ऊपर पानी डाला, होश आने पर फिर से बाल पकड़कर मुझे सिर पर मारा। जिससे सिर पर गंभीर चोट आयी है l मेरी दायीं आंख की रोशनी कम हो गयी है और दाएं कान से भी सुनने में दिक्कत आ रही है।
निर्देश दिया कि मुझे घर से बाहर ना जाने दिया जाये
DSP किशोर रजक की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने थाना में दिये आवेदन में कहा है, कि वह मुझे रूम में छोड़कर भाग गये और घर के सभी कुक, गार्ड को निर्देश दिया कि मुझे घर से बाहर ना जाने दिया जाये। इससे पहले भी उन्होंने मेरे साथ कई बार मारपीट की है। मारपीट की घटना के बाद डीएसपी की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने हॉस्पिटल जाकर अपना इलाज करवाया। वर्षा श्रीवास्तव ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि इस मामले में एफआइआर दर्ज करने की कृपा करें , ताकि मेरे व मेरे 2 वर्ष के पुत्र की जान- माल की सुरक्षा हो सके l
रामगढ़ डीएसपी किशोर कुमार रजक पर FIR होने के बाद का फेसबुक पोस्ट
रामगढ़ DSP किशोर कुमार रजक ने अपने सोशल मीडिया साइट के माध्यम से लोगों को बताया कि पूर्व में भी ऐसी घटना हुई थी, जिसके बाद भी उन्होंने थाने में आवेदन दिया था l जिसमें उन्होंने लिखा कि इतना होने के बाद भी वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ख़ुशी-ख़ुशी रहना चाहते है l इसी वजह से सार्वजनिक तौर पर उन्होंने कभी भी अपनी पत्नी के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत नहीं कराई हैl
Also Read : पंजाब : टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में घमासान, सोनू सूद की बहन की उम्मीदवारी पर विवाद
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!