सरकार ने देश के गरीब और आर्थिक रुप से पिछड़े हुए लोगों के लिए कई सारी जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है। ताकि उन्हें जरूरत पड़ने पर इसका लाभ मिलता रहे। इसके अलावा गरीब और पिछड़े हुए लोगों को मुख्य धारा के लोगों से जोड़ने का काम भी तेजी से हो रहा है, ताकि योजनाओं का लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, जिसको खासतौर पर गर्भवती महिलाओं के इलाज को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।
ज़रा इधर भी पढ़ लीजिए : SBI Alert : 40 करोड़ ग्राहकों को SBI ने किया अलर्ट! बंद हो सकती है आपकी बैंकिंग सेवा
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसी गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद देना है, जो कई बार एक बेहतर इलाज और उसके खर्च को नहीं उठा पाती हैं। इस योजना में खासतौर में दिहाड़ी मजदूरी करने वाली महिलाओं को कवर करने पर जोर दिया गया है, क्योंकि जब वो गर्भवती होती है, तो उनका काम छूट जाता है। ऐसे में इलाज के लिए पैसे भी उनके पास नहीं होते हैं।
चलिए जानते हैं आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं…
ऐसे करे आवेदन:-
इस योजना को महिलाओं की आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से चलाया गया है। अगर आप इसका लाभ पाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको अस्पताल में रजिस्ट्रशन कराना होता है। इसके बाद आपको इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभ मिलने लगते हैं।
योजना में मिलते हैं ये लाभ:-
इस योजना के अनुसार आप अपनी डिलीवरी तक हर महीने की 9 तारीख को अपने घर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना फ्री में जांच और इलाज भी करा सकती है। साथ ही आप इस योजना के तहत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन जांच और अल्ट्रासाउंड आदि का जांच फ्री में करा सकती हैं। इस योजना के तहत आपको 5 हजार तक के इलाज को मुफ्त में किया जाता है।
इसका लाभ पाने के लिए आपको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर अपना पंजीकरण करना होता है और गर्भवती महिलाओं का इलाज हमेशा चिकित्सा केंद्रों पर ही कराना चाहिए।
ज़रा इधर भी पढ़ लीजिए : 500 रुपये से कम की किस्त पर अब पाएं स्मार्टफोन, जानें कैसे
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!