टेक्नोलॉजी के इस दौर में जितनी ज्यादा सहूलियत आम आदमी को हुई है तो साथ ही साथ फर्जीवाड़े (Frauds) की घटनाएं भी बढ़ी हैं। जी हां, मार्केट में मोबाइल सिम कार्ड स्वैपिंग स्कैम (SIM SWAPPING) आया है। वैसे तो सिम कार्ड स्वैपिंग (SIM CARD SWAPPING) का मतलब मोबाइल सिम कार्ड बदलना है। मगर स्कैम का नया तरीका यूजर्स की जानकारी के बिना होता है। इस फ्रॉड के जरिए जालसाज मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की मदद से समान नंबर पर नया सिम कार्ड जारी कर देते हैं। उसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए बैंक अकाउंट और उससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर ली जाती है।
SIM CARD FRAUD: कैसे होता है सिम फ्रॉड
1. क्रिमिनल फिशिंग, विशिंग, स्मिशिंग जैसी सोशल इंजीनियरिंग टेक्निक द्वारा किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट की डिटेल्स और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त करते हैं।
2. उसके बाद हैकर (Hackers) असली सिम ब्लॉक कराने के लिए फेक आईडी प्रूफ के साथ मोबाइल ऑपरेटर के रिटेल आउटलेट पर जाते हैं और असली सिम को ब्लॉक करवा देते हैं।
3. फिर वेरिफिकेशन होने के बाद ग्राहक की सिम डीएक्टिवेट (SIM DEACTIVATE) की जाती है तो फेक ग्राहक नया सिम कार्ड जारी कर लेते हैं।
4. अब फ्रॉड फिशिंग के जरिए पीड़ित व्यक्ति के अकाउंट में फ्रॉड और ट्रांजेक्शन के लिए नए सिम का इस्तेमाल करने लगते हैं।
SIM CARD SWAPPING: कैसे कर सकते हैं सुरक्षा
- अगर आपका नंबर इनएक्टिव हो जाता है और अगर उस अकाउंट से बैंक अकाउंट कनेक्ट हैं तो तुरंत अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करना चाहिए।
- अगर आप किसी मुश्किल में नहीं पड़ना चाहते हैं तो समय-समय पर बैंक अकाउंट पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए।
- सामान्य एसएमएस अलर्ट के साथ-साथ ईमेल अलर्ट भी ऑन रखें। ऐसी स्थिति में अगर आपकी जानकारी के बिना कोई धनराशि निकाली जाती है तो आपको ईमेल पर अलर्ट मिल जाएगा।
- इसके अलावा आपको हमेशा अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को चेक करना चाहिए।
- स्कैम होने की स्थिति में तुरंत फोन बैंकर से कॉन्टैक्ट करना चाहिए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!